देवास। वार्ड क्रमांक 8 में पार्षद राजेंद्र ठाकुर द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर उनके निज निवास पर वार्ड के सभी सफाई मित्रों के लिए स्नेहपूर्ण दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पार्षद श्री ठाकुर ने सफाई मित्रों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि पार्षद के माता–पिता के हाथों से सफाई मित्रों को उपहार प्रदान किए गए। पार्षद ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि “सफाई मित्र शहर और समाज के वास्तविक स्वच्छता प्रहरी हैं। दीपावली का संदेश खुशियाँ बाँटना है, और हमें गर्व है कि आज हम अपने वार्ड के इन कर्मवीरों के साथ यह खुशियाँ साझा कर रहे हैं।” कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी सफाई मित्रों के सेवाभाव और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गई। इस अवसर पर रमेश सिंह ठाकुर, संतोष सिंह ठाकुर, अर्जुन सिंह ठाकुर, अभिमन्यु पाटिल, संतोष तिवारी, दिलीप तिवारी, मनोहर जी, गोविंद ठाकुर, बबलू ठाकुर सहित वार्ड के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0 Comments