देवास। दीपावली के शुभ अवसर पर शहर के बालगढ़ में स्थित श्री कालिका माता मंदिर परिसर में भक्ति और कला का सुंदर संगम देखने को मिला। स्थानीय बालिका टीना अकोदिया ने मंदिर प्रांगण में खाटूश्याम जी की भव्य रंगोली बनाई, जिसका सभी भक्तों का मन मोह लिया। टीना अकोदिया की इस उत्कृष्ट रचना की सराहना करते हुए पार्षद श्री दीपक अकोदिया (राजा भैया) ने उन्हें ₹1100 तथा श्री किशोर अकोदिया ने ₹500 की सम्मान राशि प्रदान की। उक्त जानकारी हरिनारायण अकोदिया ने दी।

0 Comments