सुरेन्द्र सिंह राजपूत हमसफर अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन दिल्ली 2025 में प्रतिभागी
देवास। अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 2025 विश्व हिंदी परिषद द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 110 वीं जयंती पर 21-22 नवम्बर को नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। जिसमें देवास के कवि-लेखक सुरेन्द्र सिंह राजपूत हमसफर को उनके आलेख पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पर्यावरण के वाचन एवं कवि सम्मेलन सत्र में काव्य पाठ का अवसर मिला। इस प्रतिभागिता के लिए उन्हें विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. बिपिन कुमार उपाध्याय के हाथों सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ।
सम्मेलन में लद्दाख के उपराज्यपाल माननीय कवीन्द्र गुप्ता, राज्यसभा सांसद धर्मशाला गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदी परिषद पदम् भूषण आचार्य यार्लगड्डा लक्ष्मी प्रसाद, सम्मेलन संयोजक प्रो. रामनारायण पटेल, पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी, भारतीय अनुसंधान परिषद सचिव प्रो. सच्चिदानंद मिश्र सहित साहित्य, समाज, राजनीति , फिल्म और कला जगत से जुड़ी हुई अनेकों हस्तियां व देश विदेश से पधारे 300 प्रतिभागी व शोधार्थी उपस्थित थे। श्री राजपूत को इस प्रतिभागिता व सम्मान के लिए ओ. पी. पराशर अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक संस्था देवास, प्राचार्य डॉ. आर सी गुप्ता पॉलिटेक्निक कॉलेज उज्जैन, प्रो. एस. के पीपरा, सुप्रसिद्ध कवि शशिकांत यादव, सुनील गाईड, एम.एस. नागौरी, संजय सोनी, आनंदीलाल सिसोदिया सहित अनेकों गणमान्य व मित्रों ने बधाई दी।
0 Comments