देवास। जिले के मुखर्जी नगर, ज्ञान सागर स्कूल, सिटी कान्वेंट स्कूल और अनुकूल नगर क्षेत्रों में बडी लाईन 33 केवी के शिफ्टिंग को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी चिंता और भय का माहौल बना हुआ है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार ने इस समस्या के समाधान के लिए रहवासियों के साथ मिलकर अधीक्षण यंत्री कार्यालय के बाहर नारेबाजी जी प्रदर्शन किया और अधीक्षण यंत्री के नाम आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने क्षेत्र में लगातार हो रहे फॉल्ट्स और जनहानि के खतरे की ओर ध्यान आकर्षित किया है। आवेदन में बताया गया है कि यह क्षेत्र पूरी तरह से एक रहवासी इलाका है, जहां 33 केवी की बडी लाईन से न तो क्षेत्र के लोगों को कोई लाभ हो रहा है और न ही यह लाईन इलाके की जरूरतों के अनुरूप है। एक साल पहले भी इस लाईन में बड़ा फॉल्ट हुआ था, जिससे क्षेत्रवासियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे एसी, कूलर, टीवी आदि जल गए थे। इस घटना में आउटसोर्स टीम के एक कर्मचारी की करंट लगने से दुखद मौत भी हो गई थी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इसके बाद उन्होंने कई बार एमपीईबी से लाईन शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन विभाग की सुस्त कार्यवाही के कारण आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। अब हालात फिर से बिगडऩे लगे हैं, और पिछले दो दिनों से लाईन में पुन: फॉल्ट हो रहे हैं, जिससे जनता में एक बार फिर से भय का माहौल बन गया है। पार्षद प्रतिनिधि ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही लाईन शिफ्ट नहीं की जाती, तो सभी रहवासी उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। स्थानीय लोग अब शासन से तुरंत कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि उनके जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस दौरान सुमेर सिंह दरबार, रितेश विजयवर्गीय, दुष्यंत पांचाल सहित रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

0 Comments