श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा श्री गुर तेग बहादुर स्टेशन पर अमृत वेले 6.30 बजे अखंड पाठ साहिब की समाप्ति पश्चात दोपहर 11.30 से 12 बजे भाई
धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा श्री गुर तेग बहादुर स्टेशन पर अमृत वेले 6.30 बजे अखंड पाठ साहिब की समाप्ति पश्चात दोपहर 11.30 से 12 बजे भाई आत्मा सिंह जी 12 से 12.30 तक भाई सेवक सिंह जी खालसा (हुजूरी जत्था गुरुद्वारा ए. बी. रोड़ )12.30 से 2.00बजे तक भाई रतनसिंह जी इंदौर वाले का कीर्तन दीवान हुआ तत्पश्चात सिक्ख समाज के वरिष्ठ स. बलकार सिंह जी का ए. बी. रोड़ गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष स. दीप सिंह जी जुनेजा द्वारा सम्मानित किया गया उसके पश्चात गुरु का अटूट लंगर हुआ। बड़ी संख्या में सिक्ख समाज संगत ने कीर्तन श्रवण किया।
0 Comments