कलेक्टर श्री शुक्ला ने #कोविड_19_टीकाकरण_महाअभियान
के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक
वैक्सीनेशन महा-अभियान में सभी अधिकारी स्वयं मॉनीटरिंग करें - कलेक्टर श्री शुक्ला
--------
वैक्सीन के दोनो डोज का प्रमाण-पत्र दिखाने पर होगा राशन का वितरण
-------
आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता और स्व-सहायता समूह, वैक्सीनेशन के लिए घर-घर देंगे दस्तक
-------
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 08 दिसम्बर को कोरोना वैक्सीनेशन का महा-अभियान चलाया जायेगा। कोरोना वैक्सीनेशन महा-अभियान के संबंध में कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एम.पी. शर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, बीएमओ एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने वैक्सीनेशन महा अभियान के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 08 दिसम्बर को जिले में खाद्यान पर्ची के माध्यम से राशन वितरण होगा। वैक्सीन के दोनो डोज का प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही राशन वितरण किया जायेगा। आशा और आंगनवाडी कार्यकर्ता गर्भवती और धात्री महिलाओं को वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाकर वैक्सीन लगाये। जिन्होंने पहला डोज नहीं लगाया है उन्हें पहला और जिनका सेकण्ड डोज डूयू है, उन्हें फोन लगाकर वैक्सीनेशन के लिए बुलाये। वैक्सीनेशन के लिए जिले की सामाजिक संस्थाओं का सहयोग ले। वैक्सीनेशन के लिए मोबाईल टीम बनाये। मोबाईल टीम बुजुर्गो व्यक्तियों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों में जाए और ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करें जिन्होंने वैक्सीन का प्रथम डोज नहीं लगाया है। दूसरा डोज ड्यू होने पर जिन्होंने अभी तक दूसरा डोज नहीं लगाया है, उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने के लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की दीदीयां, अन्य मैदानी अमला घर-घर जाकर दस्तक दें तथा उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम तथा वैक्सीनेशन में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तत्परता से कार्य कर वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाएं।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी बीएमओ से वैक्सीनेशन महा-अभियान की तैयारियों और लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए किये गये प्रयासों की बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि टीम डोर-टू-डोर जाकर वैक्सीनेशन भी करें। वैक्सीनेशन महा-अभियान में सभी अधिकारी स्वयं मॉनीटरिंग करें। वैक्सीन की आवश्यकता का आंकलन करके पर्याप्त संख्या में वैक्सीन मंगवा ली जाये।
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने निर्देश दिये कि वैक्सीनशन केंद्र पर टीम समय पर पहुँच जाये। बीएमओ द्वारा जो दल बनाये है, उसकी सूची ब्लॉक लेवल पर स्थापित कंट्रोल रूप पर उपलब्ध करावे ताकि सभी संबंधित दल समय पर पहुँच जाने संबंधी जानकारी प्राप्त हो सके।
0 Comments