छात्राओं ने सदैव मानव मात्र के अधिकारों की रक्षा करने का लिया संकल्प
देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत मानव अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं को उद्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा ने कहा कि आज के दिन हम सभी को संकल्प लेना है कि सदैव मानव मात्र के अधिकारों की रक्षा करेंगे। कही अन्याय होते देखेगे तो उसका पुरजोर विरोध करेंगे। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. भारत सिंह गोयल ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 10 दिसंबर 1948 को मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा की गई थी। उसी दिन को मानव अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। वैश्विक स्तर पर लिंग भेद, रंगभेद, जातिभेद आदि को रोकना ही इस दिवस का उद्देश्य है तथा सभी को इस भेदभाव को रोकने हेतु दृढ़ संकल्पित होने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि मानव अधिकार दिवस 2021 (असमानता को कम करना और मानव अधिकार को आगे बढ़ाना) थीम पर आधारित है। मानव की स्वतंत्रता गरिमा और अधिकारों का संरक्षण करना ही सुसभ्य, संवेदनशील ,सोहाद्रपूर्ण समाज के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता भाना, प्रो.वर्षा गोले, प्रो. प्रमोद परिहार, प्रो. रोबिन शेख उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक कुं. प्रतिभा द्विवेदी ने किया एवं आभार स्वयंसेवक कुं. संजना कुंभकार ने माना।
0 Comments