देवास। पिछले दिनों विमान हादसे में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सैन्य अफसर विमान हादसे में शहीद हो गए। शहीदों की आत्मशांति के लिए माँ चामुण्डा न्यूज पेपर संघ द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। संघ सचिव रोहित उपाध्याय ने बताया कि बस स्टैंड पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीदों को कैंडल जलाकर व दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और सभी को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दे प्रार्थना की गई। मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमने देश के ऐसे वीर सपूतों को खो दिया, जिन्होंने जीवन के हर पल को देश के प्रति समर्पित किया। देश को ऐसे शहीदों पर नाज है। इनकी पूर्ति कभी नही की जा सकती। पूरा देश इनका ऋणी रहेगा। इस अवसर पर दिलीप पटेल, तरुण शर्मा, जितेंद्र मारू, अनिलसिंह ठाकुर, नवीन चौहान, शेखर कादरी, लक्ष्मण धूरिया, शकील पठान, सचिन पटेल जीवन यादव, आसिफ खान, महेश पंड्या, किशोर केवट, बबलू केवट, समीर खान आदि उपस्थित थे।
0 Comments