प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने जिला चिकित्सालय देवास का निरीक्षण किया। उन्होंने देवास जिला चिकित्सालय में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के संबंध की गई तैयारियों और कायाकल्प अभियान के तहत किये गये कार्यो का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने इमरजेंसी वार्ड (आपातकालीन सेवा) का फीता काटकर शुभारम्भ भी किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया को जिला चिकित्सालय देवास में किए गये कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, श्री राजीव खंडेलवाल, श्री सुभाष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 Comments