Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

शरीर के स्वस्थ होने की औषधि खेल ही है। यह मन और शरीर को शीघ्र ही तनाव मुक्त करता है। खेल के बिना जीवन अधूरा है। इस प्रकार के खेल आयोजन से खिलाडियों को ऊर्जा मिलती है। उक्त कथन श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में कही।

इस प्रकार के खेल आयोजनों से खिलाडियों को ऊर्जा मिलती है- श्रीमंत गायत्री राजे पवार 
देवास। शरीर के स्वस्थ होने की औषधि खेल ही है। यह मन और शरीर को शीघ्र ही तनाव मुक्त करता है। खेल के बिना जीवन अधूरा है। इस प्रकार के खेल आयोजन से खिलाडियों को ऊर्जा मिलती है। उक्त कथन श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने मुख्य अतिथि के  रूप में कही। नगर निगम देवास द्वारा प्रायोजित खेल महोसव प्रथम ओलंपिक खेल 2021 का उद्घाटन समारोह श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोट्र्स पार्क औद्योगिक क्षेत्र एबी रोड पर संपन्न हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष विशालसिंह चौहान आयुक्त नगर पालिक निगम ने बताया कि 24 से 28 दिसम्बर तक आयोजित खेल महोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमंत गायत्री राजे पवार अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ एवं विधायक थीं। राजीव खंडेलवाल जिलाध्यक्ष भाजपा देवास ने अध्यक्षता की। विशेष अतिथि चंद्रमौली शुक्ला कलेक्टर, सुभाष शर्मा तत्कालीन महापौर, डॉ. शिवदयाल सिंह पुलिस अधीक्षक एवं अशोक खंडेलिया अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज थे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलन किया। अतिथियों का स्वागत विशालसिंह चौहान, अनवर खान एवं हेमंत सुवीर ने पौधे भेंट कर किया। शब्दों से स्वागत आयोजन समिति अध्यक्ष विशालसिंह चौहान ने किया। प्रथम जिलला ओलंपिक खेल संबंधी जानकारी जिला ओलंपिक संघ सचिव अनवर खान ने दी। कार्यक्रम अध्यक्ष खंडेलवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रीमंत तुकोजीराव पवार ने देवास को खेेलों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धियां दी है। अपने खेल मंत्रित्व काल में उन्होंने इंडोर, वालीवाल फीडर सेंटर के रूप में भोपाल रोड पर स्टेडियम की सौगात दी। विशेष अतिथियों ने भी जिले भर के विभिन्न खेेलों के खिलाडियों को सम्बोधित किया। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को सम्मान पूर्वक स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये एवं स्पर्धा में भाग लेने वाले समस्त भागीदारी करने वाले खिलाडियों को खेल आयोजन की टी-शर्ट भी दी गई। इस अवसर पर रबर की गुडिया कश्मला ने योग एवं जम्प रोप तथा ट्रेडिशनल लाठी का खिलाडियों द्वारा प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया तथा आभार जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विष्णु वर्मा ने माना। 
प्रतियोगिता के परिणाम - रग्बी बालक वर्ग - महांकाल एकेडमी ने खातेगांव को  1-0,सनातन क्लब ने एस्कोर्ट जूनियर कालेज को 3-0,सेंडी एकेडमी ने ओराइन एकेडमी को2-0 ,अनामय स्कूल ने इम्पीरियल एकेडमी को 2-0 से हराया।
ट्रेडिशनल लाठी-बालिका 14 वर्ष - समीक्षा लबासे प्रथम, लक्ष्मी चावड़ा द्वितीय, हर्षिता केलकर तृतीय। बालिका 17 वर्ष, पायल सावले प्रथम, दिशा नरवले द्वितीय, सोबना सोलंकी तृतीय, 19 वर्ष बालिका तनु चौहान प्रथम, तनिषा प्रजापत द्वितीय, अर्चना राठौर तृतीय, बालक 19 वर्ष आदर्श चौहान प्रथम, पीयूष पटेल द्वितीय, विवेक देवड़ा तृतीय। 
बैडमिंटन बालिका वर्ग रचेल चौधरी ने प्रियांशी थापलिया को 21-10, 21-11, अश्लेषा तिवारी ने अनन्या चौधरी 21-12, 21-09, भूमिका वर्मा ने अक्षिता पांचाल 21-08,10, लक्ष्मी सातालकर ने तुलसी श्रीनिवास को  21-13,21-10 अंको से परास्त किया।
बालक वर्ग- पृथ्वी पाटिल ने अक्षत श्रीवास्तव को 21-08,21-05 एवं हर्षवर्धन शाह ने राजवीर ठाकुर को 21-15,21-17 अंको से हराया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...