Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

जिला अस्‍पताल देवास में क्षेत्रीय संचालक और संयुक्त संचालक स्‍वास्‍थ्‍य विभाग उज्‍जैन द्वारा सीएम हेल्प लाईन और विभागीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

जिला अस्‍पताल देवास में क्षेत्रीय संचालक और संयुक्त संचालक स्‍वास्‍थ्‍य विभाग उज्‍जैन द्वारा सीएम हेल्प लाईन और विभागीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा 
---------
 स्वास्थ्य योजनाओं मे भुगतान संबंधी एवं सामान्य प्रकरणों की जांच समिति बनाकर तीन दिवस में निराकरण करें   ---------
      कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा शासन के निर्देशानुसार आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर उपलब्ध कराई जा रही है। वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए निरंतर टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य गतिविधियां संचालित की जा रही है। शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य अनुसार समस्त कार्यक्रमों कि समय-समय पर समीक्षा एवं सपोर्टिंग सुपरविजन किया जा रहा है ।
      क्षेत्रीय संचालक डॉ लक्ष्मी बघेल एवं संयुक्त संचालक उज्जैन संभाग डॉ रजनी डावर ने देवास जिले में संचालित की जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि, कोविड-19 वैक्सीनेशन, राष्ट्रीय कार्यक्रम सहित, विकासखंडवार तथा जिला चिकित्सालय की सीएम हेल्प लाईन के जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना एवं सामान्य शिकायतों के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए प्रकरणों तीन दिवस मे निराकरण के निर्देश दिये।      समीक्षा बैठक मे क्षेत्रीय संचालक डॉ लक्ष्मी बघेल द्वारा सभी खंड चिकित्सा अधिकारी एवं आरएमओ को निर्देश दिए कि शिकायत के निराकरण करने के लिए जांच समिति का गठन कर प्रकरण की जांच करवाएं एवं प्रतिवेदन/अभिमत के आधार पर शिकायतो त्वरित निराकरण करें शिकायतें जिनमें अधिक समय हो चुका है उसे प्राथमिकता में निराकरण करें। 
स्थापना प्रभारी प्रकाश साठे को निर्देश दिए कि सामान्य शिकायत जिसमें अधिकारी कर्मचारी द्वारा की गई शिकायत जिसमे पेंशन/वेतन संबंधित या अन्य वित्तीय मामलों के संबंध में  प्रकरण है सात दिवस के अंदर निराकरण करें। आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता निरन्तर सर्वे करें गर्भवती महिलाओं के पंजीयन कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हुए अनमोल एप पर डेटा एन्ट्री करे। जननी सुरक्षा योजना,प्र सूति सहायता योजना के लिए समस्त आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर उन्हे योजना का लाभ दिया जावे। 
 प्रत्येक संस्था एवं प्रत्येक डिलीवरी प्वाइंट पर आवश्यक दवाएं उपकरणों की क्रियाशीलता की जांच नियमित करने, मातृ स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत जांच एवं स्क्रीनिंग कर ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने के लिए निर्देश दिए। मंगलवार, शुक्रवार को नियमित टीकाकरण करने व कोविड-19 टीकाकरण अभियान को तीव्र गति प्रदान करते हुए प्रत्येक विकासखण्ड ड्यू लिस्ट अनुसार महाअभियान मे शतप्रतिशत दोनो डोज लगवाये।
     बैठक मे समस्त कार्यक्रम नोडल अधिकारियों द्वारा पावरपाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से संबंधित कार्यक्रम की लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की जानकारी दी। जिसमे नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टी.बी, लेप्रोसी मलेरिया, जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना, मातृ स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य, एनसीडी कार्यक्रम, निपी कार्यक्रम, आईडीएसपी यूनिट अंतगर्त आईएचआईपी, हेपेटाइटिस-बी कार्यक्रम, राष्‍ट्रीय रेबीज कन्ट्रोल कार्यक्रम, कोविड-19 संदिग्ध मरीजों के सैंपल से संबंधित समस्त गतिविधियों की समीक्षा की गई। 
 समीक्षा बैठक मे आरएमओ डॉ एमएस गोसर सहित सभी कार्यक्रमो के जिला नोडल अधिकारी ,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर, ब्लॉक लेखा प्रबंधक व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।                                             

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...