देवास जिले में जिला मुख्यालय पर सांसद श्री सोलंकी ने बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ
देवास जिले में जिला मुख्यालय पर सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने जिला अस्पताल देवास में बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। सांसद श्री सोलंकी ने सभी अभिभावको से अपने बच्चो को दो बुंद दवा पोलियो की पिलाने की अपील भी की। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ एम.पी.शर्मा,सिविल सर्जन डॉ विजयकुमार सिंह ,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनिल तिवारी ,शहरी नोडल अधिकारी डॉ अजहर शेख,जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर ,डीसीएम ओम प्रकाश मालवीय, एपीएम स्वीटी यादव ,बीईई सुखदेव रावत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
विकासखण्ड बागली के उदयनगर प्रा.स्वा.केंद्र पर विधायक बागली श्री पहाड सिंह कन्नौजे , बरोठा सी.एच.सी. पर विधायक हाटपिपल्या श्री मनोज चौधरी , कन्नौद सिविल अस्पताल में विधायक खातेगांव श्री आशीष शर्मा द्वारा पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विकासखण्ड के बीएमओ, बीपीएम, बीईई सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.शर्मा ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस 27 फरवरी 2022 को जन्म से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को उत्साह के वातावरण मे अभिभावको माता-पिता ने अपने बच्चो को पालियो की दवा पिलवाई। सघन पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले में क्षेत्रीय संचालक उज्जैन संभाग उज्जैन श्रीमती डॉ.लक्ष्मी बघेल, संयुक्त संचालक श्रीमती डॉ.रजनी डावर, जिला टीकाकारण अधिकारी डॉ. सुनिल तिवारी सहित अन्य विकासखण्ड नोडल अधिकारियो ने जिले के विभिन्न पोलियो बुथ व घर-घर जाकर निरीक्षण किया एवं मैदानी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर को शतप्रतिशत बच्चो को पोलियो की दवा पिलाने के निर्देश दिये।
देवास जिले में जन्म से 5 वर्ष तक के कुल 1,91,611 बच्चे पल्स पोलियो अभियान में दवा पिलाने हेतु चिन्हित किये गये । प्रथम दिवस शाम 5 बजे तक 85 प्रतिशत ,1 लाख 63 हजार 741 बच्चो को पोलियो कि दवा पिलायी गयी। जिसमें देवास शहरी क्षेत्र में 30533 ,विकासखण्ड बरोठा में 24337 ,विकासखण्ड सोनकच्छ में 17629 ,विकासखण्ड टोंकखुर्द में 13401, विकासखण्ड बागली में 33454 ,विकासखण्ड खातेगांव में 18901 एवं विकासखण्ड कन्नौद में 25486 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई गयी। तीन दिवसीय अभियान अंर्तगत 28 फरवरी एवं 2 मार्च को शेष छुटे बच्चो को घर-घर जाकर टीम द्वारा बच्चो को पोलियो कि दवा पिलायी जायेगी और घर पर मार्किंग कि जायेेगी।
0 Comments