देवास। कार्य करने अथवा उसे जीने की शैली, तरीका जिस व्यक्ति में आ जाता है उसकी जिंदगी आनंद मय हो जाती है। खेल शिक्षक सलीम शेख ने जितने बच्चों के जीवन को संवारने का कार्य किया वह आपने आप मे मिशाल है। खेलकूद, पर्यावरण, सांस्कृतिक, देश भक्ति, गीत, संगीत, योग शिक्षक, प्रशिक्षण, समाज सेवा के साथ हर वह कार्य किया जिससे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखारा जा सके। जो भी कार्य किया उसे पूरा डूब कर किया और जो कार्य में डूब गए उसी के हाथ सफलता का मोती आता है। यह बात पूर्व डीईओ एवं संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने शिप्रा हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल शिक्षक सलीम शेख के सेवानिवृत्त अवसर पर कहीं। अतिथियों एवं स्टाफ व गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों द्वारा खेल शिक्षक सलीम शेख का शाल, श्रीफल व पुष्प मालाओं से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र बंसल विकास खंड शिक्षा अधिकारी थे। विशेष अतिथि अजय सोलंकी सहायक संचालक शिक्षा,कैलाश चंद्र सोनी, राजश्री चिंचोलीकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राजीव सूर्यवंशी ने की। कार्यक्रम के पूर्व क्रिकेट मैच का आयोजन व पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए स्कूल में गमले भेंट कर पौधा वितरण भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत बाबूलाल पटेल साबिर शेख, नीलिमा शाह ने किया। कार्यक्रम का संचालन हंशा चौधरी ने किया। आभार कृष्ण कांत शर्मा ने माना।
0 Comments