Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

20 मार्च को पथ प्रदर्शक के द्वारा केरियर गाइडेंस कैंप का आयोजन।

20 मार्च को पथ प्रदर्शक के द्वारा केरियर गाइडेंस कैंप का आयोजन।

देवास ..शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था पथ प्रदर्शक जो पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देती आ रही है, इस बार जिले के होनहार बच्चों के लिए एक दिवसीय कैरियर गाइडेंस कैंप का आयोजन करने जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष ए आर शेख उपाध्यक्ष मोहम्मद अफजल खान ने बताया कि इस बार हमने हिंदुस्तान के जाने-माने शिक्षाविद श्रीमान संजीव वैद्य, श्रीमान राजीव सैनी और जनाब डॉक्टर शादाब सिद्दीकी को उन बच्चों की जो एमपीपीएससी यूपीएससी, नीट और जेईई में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं कि रेहबरी के लिए दिनांक 20 मार्च रविवार को दोपहर 2:00 बजे से स्थानीय इस्लामिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में आमंत्रित किया है जो जिले के इन होनहार बच्चों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं में किस तरह पढ़कर कामयाबी हासिल की जाती है के गुर सिखाएंगे।
संस्था के पूर्व अध्यक्ष  मिर्जा मसूद अहमद, डॉ रईस कुरेशी सचिव आदिल पठान, हाजी सैयद हसन अली, माजीद शेख प्यारे मियां, जमील शेख आरिफ नागौरी हकीम पठान खलील शेख, मून पठान, असलम खान, मिर्जा हकीम बैग, तनवीर शेख, शफीक खान,एवं समस्त पथ प्रदर्शक के सदस्यों ने जिले के 10वीं एवं 12वीं के होनहार बच्चों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने भाग्य को चमकाएं और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...