निधि को मिला गेट एग्जाम में ऑल इंडिया रेंकिंग में 30 वां स्थान
देवास। देवास की बेटी निधि अर्जुन पाटीदार ने गेट एग्जाम में ऑल इंडिया रेकिंग में 30 वां स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। इस एग्जाम के लिए करीबन 8 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। निधि राहु मेडिकैप्स युनिवर्सिटी से बीटेक का कोर्स कर रही है। निधि ने इस एग्जाम के लिए काफी मेहनत की है। निधि का परिवार देवास के ग्राम राजोदा का निवासी है। निधि ने अपनी सफलता का श्रेय गेट एट ज़ील कोचिंग इंदौर के राजेश गुप्ता, जयश्री गुप्ता तथा अपने माता पिता को दिया है। निधि की सफलता पर रोहन पाटीदार, चेतना पाटीदार, रेखा पाटीदार, नेहा पाटीदार, योगेश पाटीदार, रंजना पाटीदार, चिराग सोनी, संस्कार यादव आदि इष्ट मित्रों एवं परिवारजनों ने बधाई दी।
0 Comments