इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रखी विशेषज्ञ वार्ता
देवास। इंडियन डेंटल एसोसिएशनदेवास शाखा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को नर्सिंग कॉलेज (एम.जी. अस्पताल कैंपस) देवास के तत्वाधान में महिला स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन डेंटल एसो. देवास शाखा के प्रेसिडेंट डॉ अभिषेक सोनी ने की। जिसमे एसोसिएशन की वुमेन कोंसिल की मुख्य भूमिका रही। इस अवसर पर म.प्र. आई.डी.ए. स्टेट उपाध्यक्ष डॉ नितिन मुंगी प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन डॉ मोनिशा श्रीवास्तव ने किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर देवास की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संध्या खरे ने कन्या भ्रूण हत्या एवं महिलाओं से सम्बंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी एवं उपस्थित सदस्यों के सभी प्रश्नों का समाधान भी किया । इंडियन डेंटल एसो. देवास वुमेन कोंसिल से डॉ. नेहा यादव ने दांतों के स्वच्छ रखरखाव हेतु उपयुक्त जानकारी दी। युक्ता जोशी और इशिका टुटेजा ने उपस्थित सदस्यों को ब्रश करने और फ्लॉसिंग की उचित तकनीक का व्यवहारिक रूप से सही तरीका वर्णित किया।
इस अवसर पर वुमेन कोंसिल रिप्रेजेन्टेटिव डॉ योगिनी कुमावत, डॉ किरण मिश्रा, डॉ नेहा आनंद, डॉ चेतना जायसवाल, डॉ निष्ठा जैन, डॉ यश्विनी, डॉ किरण पाटनकर की प्रमुख भूमिका रही एवं इन्होने सक्रिय रूप से अपना योगदान देकर इसे सफल बनाया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के सचिव डॉ अनिमेष शर्मा,डॉ राहुल राठौर, डॉ अशोक सिंह सेंधव, डॉ वरुण आनंद, डॉ अरुण परमार, डॉ रोहित यादव, डॉ वैभव शर्मा, डॉ अभिराज सोनी, वैदिक पटेल, अरकान उपस्थित थे । कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ शिवेंद्र मिश्रा एवं उप-प्राचार्य सोनिया पीटर का पूर्णत सहयोग रहा । अंत में आभार आई.डी.ए. सी.डी.एच. चेयरमैनडॉ राहुल राठौर ने माना ।
0 Comments