शासकीय विधी ला महाविद्यालय के छात्र राजेश ऐरवाल को मिला क्रीडा रत्न पुरस्कार
देवास राष्ट्रीय समता साहित्य अकादमी पुरस्कार वितरण समारोह मुंबई में आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हुए इंटरनेशनल अभिनेत्री शिल्पा जी एवं अर्जुन यादव हेमांगी राव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष समता साहित्य अकादमी डॉक्टर डी एस तंडेकार जी एवं प्रदेश अध्यक्ष सी एम धूलिया थे जिसमें शासकीय विधी महाविद्यालय के छात्र राजेश ऐरवाल मंडोर को खेल रत्न पुरस्कार मिला इस उपलब्धि पर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय चौहान सर ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि में इस पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई और शुभकामना दी और कहा आपने विश्वविद्यालय का नाम गौरव किया है मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं एवं हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देता हूं कि आप ऐसी ऊंचाइयों को छुए और महाविद्यालय का नाम पूरे भारत में कॉलेज का नाम गौरवान्वित करें इस अवसर पर कालेज के सभी स्टाफ उपस्थित प्रोफेसर अर्पित जैन डॉ आशीष ब्रिज भारतीय जोशी प्रोफेसर चंद्रमाल भालोट क्रीडा अधिकारी श्री संदीप सिंह रावत ग्रंथपाल श्रीमती सोनू चौहान डॉक्टर जाकिर खान डॉक्टर बद्री मालवीय श्री दीपेश पवार श्री प्रतिक जोशी किशोर चौधरी मनोहर पारस पवन कमल संजय अजय अजमेरी तेजाराम मालवीय सोनू चौहान राधा किशन रलोती आदि ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी
0 Comments