कलेक्टर की अपील का असर-इन्दौर से दानदाता आये आगे-ग्रामीण स्कूल में दिया फर्नीचर-अब कोई भी बच्चा ज़मीन पर बैठकर नहीं पढ़ेगा
देवास। एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा ग्रामीण स्कूलों में फर्नीचर देने की मुहिम में बीते दिनों जिलाधीश ऋषव गुप्ता ने दानदाताओं से अपील की थी कि वे समाज के जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं । श्री गुप्ता की अपील का मान रखते हुए इन्दौर के समाजसेवियों की संस्था बोरा.बैंड समूह ने आगे आकर देवास की संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन को सहयोग करते हुए आगरोद स्कूल में एक लाख कीमत के 32 सेट फर्नीचर की सौगात दी। अब आगरोद स्कूल के सभी 100 से अधिक बच्चे फर्नीचर पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे।
एक्ट-ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा बोरा बैंड ग्रुप इन्दौर के गिरीश वेरुलकर ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत जरूरतमंदों की मदद के लिए सतत प्रयासों की जरूरत है और हम लगातार मिलकर काम करते रहेंगे । अब तक ग्रामीण क्षेत्र के 18 सरकारी स्कूलों में 17 लाख से अधिक कीमत के 550 फर्नीचर सेट दिए जा चुके है जिनका लाभ 1600 से अधिक बच्चे ले पा रहे है। जिलाधीश द्वारा चयनित दो और स्कूलों को आगामी दिनों में फ़र्नीचर दिया जाना है। कार्यक्रम मे अतिथि रूप में बोरा बैंड ग्रुप के गिरीश वेरुलकर,रमेश ओझा,इन्दौर, सविता मानसिंह पुणे
प्रधानाचार्य हरवीर चौधरी तथा सरपंच भूपेंद्र सिंह थे । कार्यक्रम का संचालन मुकेश तिवारी तथा किशोर असनानी ने किया तथा आभार हरवीर चौधरी ने माना। कार्यक्रम में संतोष विजयवर्गीय, आनंद गुप्ता,प्रदीप शर्मा,अमल बेरा,नींतिन ठाकुर,आलेख वर्मा, वीरेन्द्रसिंह गौड़, सोहनसिंह पवार, किशोर कनासे,योगेंद्रसिंह चावड़ा, स्मिता चावड़ा, वंदना शर्मा, मनीषा असनानी,कोकिला बेरा,इसाक भाई, राहुल परमार, सुनील अयाचित,एम डी सिन्हा तथा स्कूल स्टॉफ उपस्थित था।
देवास। एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा ग्रामीण स्कूलों में फर्नीचर देने की मुहिम में बीते दिनों जिलाधीश ऋषव गुप्ता ने दानदाताओं से अपील की थी कि वे समाज के जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं । श्री गुप्ता की अपील का मान रखते हुए इन्दौर के समाजसेवियों की संस्था बोरा.बैंड समूह ने आगे आकर देवास की संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन को सहयोग करते हुए आगरोद स्कूल में एक लाख कीमत के 32 सेट फर्नीचर की सौगात दी। अब आगरोद स्कूल के सभी 100 से अधिक बच्चे फर्नीचर पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे।
एक्ट-ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा बोरा बैंड ग्रुप इन्दौर के गिरीश वेरुलकर ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत जरूरतमंदों की मदद के लिए सतत प्रयासों की जरूरत है और हम लगातार मिलकर काम करते रहेंगे । अब तक ग्रामीण क्षेत्र के 18 सरकारी स्कूलों में 17 लाख से अधिक कीमत के 550 फर्नीचर सेट दिए जा चुके है जिनका लाभ 1600 से अधिक बच्चे ले पा रहे है। जिलाधीश द्वारा चयनित दो और स्कूलों को आगामी दिनों में फ़र्नीचर दिया जाना है। कार्यक्रम मे अतिथि रूप में बोरा बैंड ग्रुप के गिरीश वेरुलकर,रमेश ओझा,इन्दौर, सविता मानसिंह पुणे
प्रधानाचार्य हरवीर चौधरी तथा सरपंच भूपेंद्र सिंह थे । कार्यक्रम का संचालन मुकेश तिवारी तथा किशोर असनानी ने किया तथा आभार हरवीर चौधरी ने माना। कार्यक्रम में संतोष विजयवर्गीय, आनंद गुप्ता,प्रदीप शर्मा,अमल बेरा,नींतिन ठाकुर,आलेख वर्मा, वीरेन्द्रसिंह गौड़, सोहनसिंह पवार, किशोर कनासे,योगेंद्रसिंह चावड़ा, स्मिता चावड़ा, वंदना शर्मा, मनीषा असनानी,कोकिला बेरा,इसाक भाई, राहुल परमार, सुनील अयाचित,एम डी सिन्हा तथा स्कूल स्टॉफ उपस्थित था।
0 Comments