देवास। मल्हारी मार्तण्ड मंदिर में पिछले 6 दिनों से चल रहे चम्पाषष्ठी उत्सव का शनिवार को अंतिम दिन था। दोपहर को तळी आरती भंडारे का आयोजन हुआ। तळी आरती में मराठी समाज के वरिष्ठ सदस्य, मराठा समाज, महाराष्ट्र समाज के अध्यक्ष मल्हारी मार्तण्ड के भक्तों ने भक्ति भाव से परम्परागत तरीके से लळी आरती की एवं खोपरे और हल्दी का भंडारा प्रसाद के रूप में वितरित किया । मंदिर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें सभी मल्हारी मार्तण्ड भगवान के भक्तों द्वारा भोजन प्रसादी ग्रहण की गई। मंदिर में दिन भर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा और येळकोट येळकोट का उद्घोष दिन भर सुनाई देता रहा। मंदिर समिति ने सभी सहयोगकर्ताओं, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और अगले वर्ष फिर इस उत्सव को और उत्साह से मनाने का प्रण लिया।

0 Comments