Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज महिला मंडल द्वारा हल्दी कुमकुम का आयोजन

श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज महिला मंडल द्वारा हल्दी कुमकुम का आयोजन 
देवास। श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज महिला मंडल देवास द्वारा हल्दी कुमकुम के कार्यक्रम का आयोजन समाज की मोती बंगला स्थित धर्मशाला में किया   गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के आराध्य संत श्री श्री 1008 श्री गुरुटेकचंद जी महाराज के चित्र के सामने दीपप्रज्जलित कर,पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यक्रम में सनातन धर्म ,रामायण, महाभारत आदि से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी रखा गया। कई मातृ-शक्तियों ने अपने जीवन के उतार चढ़ाव के माध्यम से अपनी बात सबके सामने रखी कि किस प्रकार संघर्ष को पार करके वो अपने लक्ष्य तक पहुंची। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमने रखा जया पडिहार (सीए)को बुलाकर उनके अनुभव को सबके सामने रखने के लिए कहा गया उनके द्वारा बहुत ही साधारण भाषा में अपने संघर्ष को बताया गया वह बड़ा ही सराहनीय रहा। समाज की महिलाओ, बहनों और मातृ-शक्तियों से निवेदन है कि आगे भी इसी प्रकार हम लोग कार्यक्रम करते रहे और आपका सहयोग मिलता रहे और अपने सुझाव आप किसी भी कार्यक्रम के लिए दे सकते हैं। समाजहित के सुझाव मान्य होंगे। इसके बाद कार्यक्रम मै सभी महिला ओ द्वारा एक दूसरे को हल्दी  कुम कुम लगा कर उनके सदा सुहागन बने रहने की ईश्वर  से प्रार्थना की। आयोजिका सीमा मिलिंद सोलंकी द्वारा सभी महिलाओ को उपहार के साथ ही स्वलपाहार भी करवाया गया। संचालन अनिता जगदीश जाधव ने किया तथा आभार सीमा सोलंकी ने माना।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...