नेशनल लोक अदालत 10 मई को
देवासध् 06 मई 2025, नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा दिनांक 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में शहर के सम्पत्तिकर, जलकर, लायसेंस फीस, दुकान किराये की राशि के मांग पत्र व कर संबंधी देयकों के वितरण की समीक्षा बैठक की गई तथा राजस्व विभाग के समस्त 45 वार्ड वसूली कर्ताओं को वसूली मांग अनुसार निर्धारित वसूली लक्ष्यों को सौंपा गया। इस नेशनल लोक अदालत में शहर के सम्पत्तिकर जलकर दाताओं को बकाया करों के भुगतान संबंधी जानकारी नवीन सिस्टम के अन्तर्गत वी श्योर कन्सलटेंसी द्वारा ए आई बेस कॉलिंग कम्पनी के माध्यम से दी जावेगी। जिसमें कर दाताओं को उनके करों की अदायगी समय पर कराने हेतु संदेश दिये जावेंगे। जिसमें करदाताओं को उनके सम्पत्तिकर की आई.डी.बकाया कर की राशि को जमा कराने हेतु प्रेरित किया जावेगा। वी श्योर कन्सलटेंसी कम्पनी के अमित राठी व उनकी टीम द्वारा इस संबंध में प्रतिकात्मक रूप से कुछ करदाताओं से बैठक के दौरान सिस्टम के तहत कॉलिंग कर करों को जमा करने संबंधी चर्चा कर डेमो भी दिया गया। उक्त कम्पनी के द्वारा नगर निगम देवास को उक्त कॉलिंग सुविधा प्रथम स्तर पर 4 वार्डो 23,24,25,26 में कराई जावेगी।
बैठक में आयुक्त के द्वारा समस्त् 45 वार्डों के वसूलीकर्ताओं से उनके वार्डों के कर की बकाया करों की वसूली की मांग की समीक्षा की गई तथा इन्हें तथा इन्हें वार्ड की कुल वसूली का एक निश्चित लक्ष्य भी सौंपा गया जिसकी पूर्ति करने के सख्त निर्देश दिये गये तथा सौंपे गये वसूली लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने की स्थिति में वेतन रोकने व काटने के निर्देश डीसीएफ दीपक पटेल को बैठक में दिये गये। बैठक में वार्ड क्रमांक 14 के वसूलीकर्ता विनियमित कर्मचारी संजय बाली को वार्ड की सम्पत्तिकर के बकाया राशि के बिलों को वितरण नहीं करने पर तथा बैठक में संतुष्टीपूर्वक जवाब नहीं देने पर सेवा से पृथक किया गया।
बैठक में आयुक्त ने राजस्व निरीक्षकों व वार्ड वसूलीकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने वार्डों में जिन करदाताओं को बिलों का वितरण किया गया है उनसे कर जमा करने हेतु संपर्क भी करें तथा इस पर विशेष फोकस करें। बैठक में आयुक्त के द्वारा जिन शैक्षणिक संस्थाओं, गार्डनों के मालिकों द्वारा कर जमा नहीं कराये जा रहे हैं उन पर विभागीय कार्यवाही कर इन्हें सील भी करें। बैठक में उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया,जाकिर जाफरी, राजस्व विभाग से राम ठाकुर, संजय सांगते, दिलीप मालवीय, राजेश जोशी, मनोरमा बर्मन, हरेन्द्र सिंह ठाकुर, ई नगर पालिका से आनंद प्रजापत आदि उपस्थित रहे।
0 Comments