श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चलाया पर्यावरण जागरूकता अभियान, पौधारोपण कर प्लास्टिक मुक्त का दिया संदेश
देवास। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्थानीय नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 देवास में भी इस अवसर पर इको क्लब के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता के साथ-साथ पौधारोपण किया गया। संस्था के इको क्लब के प्रभारी शिक्षक अनुज जायसवाल ने बताया कि संस्था के स्काउट, रेड क्रॉस, एवं एनसीसी, तथा एनएसएस के विद्यार्थियों ने विद्यालय में शिक्षकों के मार्गदर्शन में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। पर्यावरण का संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त होना वर्तमान समय की नितांत आवश्यकता है इसी उद्देश्य को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राधेश्याम सोलंकी के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया। श्री सोलंकी ने अपने उद्बोधन में प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए भी विद्यार्थियों को जागरूक किया एवं शपथ दिलाई। इस अवसर पर देवास माता टेकरी पर हुए वृहद पौधारोपण एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में भी संस्था के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सम्मिलित होकर पौधारोपण किया। संस्था में आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन मिर्जा मुशाईद बैग ने किया एवं आभार प्रीती जोशी ने माना। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक मनोहर पटेल, सादिया खान, पम्मी नाथ, अनीता पंड्या, मनीषा श्रीवास्तव, अंकिता व्यास, लता यादव एवं स्टाफ सदस्य सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 Comments