देवास, 12 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा देवास में मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में देवास शहर में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब जब्त की।
सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित ने बताया कि आबकारी दल द्वारा गत दिवस को देवास शहर में गश्त के दौरान दबिश की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कालूखेड़ी क्षेत्र में गुरुकृपा ढाबा, मक्सी रोड क्षेत्र में महाराणा होटल पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 35 केन बीयर पावर 10000 एवं 32 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई। इसी प्रकार बरखेड़ा क्षेत्र में 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 06 केन बीयर जप्त की गई। कार्रवाई में कुल 04 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधीनियम की धारा 34(1) तहत दर्ज किए।जप्त शुदा मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 8320 रूपये है।
आज की कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक,दिनेश भार्गव, प्रेम यादव, मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, निहाल खत्री, अशीष गुप्ता, सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा, किशोर लाला, अनिल अकोदिया एवं अनिल चौहान सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments