1 सितंबर से प्रदेशभर के पटवारी वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल पर काम करेंगे बंद,,
- तकनीकी खामियों से परेशान पटवारियों का ऐलान, प्रमुख सचिव (राजस्व) के नाम दिया ज्ञापन
देवास। मप्र पटवारी संघ ने बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की है कि 1 सितम्बर 2025 (सोमवार) से प्रदेशभर के पटवारी नवीन ऑनलाइन वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल पर कोई काम नहीं करेंगे। इसको लेकर मप्र पटवारी संघ, जिला देवास ने प्रांतीय आव्हान पर जिलाध्यक्ष मोहन राठौर के नेतृत्व में प्रमुख सचिव (राजस्व) के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। संघ का आरोप है कि पोर्टल में गंभीर तकनीकी खामियों के कारण राजस्व न्यायालय के आदेशों का अमल, ई-केवाईसी सत्यापन, नामांतरण और अन्य कार्य ठप पड़े हैं, जिससे किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है और शिकायतों की बाढ़ सीएम हेल्पलाइन पर लग रही है। पटवारियों का कहना है कि शासन ने एक सप्ताह में पोर्टल को यूजर फ्रेंडली बनाने और तकनीकी सुधार का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ। उल्टे, कई जिलों में पटवारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाइयाँ—जैसे सस्पेंशन, वेतन रोकना और कारण बताओ नोटिस—की जा रही हैं। संघ ने साफ कहा है कि वे अन्य शासकीय कार्य यथावत करेंगे, लेकिन वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल के कार्यों से पूर्णत: विरत रहेंगे। इसका असर प्रदेशभर के किसानों पर पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान जिला सचिव अनिल सोलंकी, जिला कोषाध्यक्ष प्रेम जावरिया, अशोक चौहान, सुनील परिहार, देवास तह. अध्यक्ष अजय वर्मा, सुनील बिलावलिया, दीपेश बरनासिया, संजय मण्डलोई, कपिल पटेल, ओपी बिंजवा, अभिषेक नामदेव, नितिन नामदेव, नितिन नामदेव, मनीष शर्मा, हेमंत जलवानिया, शंकरलाल पंड्या, राजेश कुमावत, आशीष सोनी, लोकेश पटेल, अतुल भार्गव, संजय तिवारी, अनुराग यादव, संजय राईवाल, विजय तोमर, आशीष जोशी सहित बडी संख्या में जिलेभर के पटवारी उपस्थित थे।
0 Comments