राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में किंग जॉर्ज हायर सेकंडरी स्कूल की टीम प्रथम
टीम 5 अक्टूबर को होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगीदेवास। भारत विकास परिषद देवास इकाई द्वारा जिला स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन 9 सितंबर मंगलवार को किया गया। इसमें किंग जॉर्ज हायर सेकंडरी स्कूल बजरंग नगर की टीम प्रथम रही। स्कूल डायरेक्टर अलका कनौजिया ने बताया राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में 13 टीमों ने भाग लेते हुए हिंदी भाषा में गीतों की प्रस्तुति दी। जिसमें से निर्णायकों ने किंग जॉर्ज हायर सेकंडरी स्कूल की टीम को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। अब यह टीम 5 अक्टूबर को होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी जिसमें टीम हिंदी और संस्कृत दोनों ही भाषाओं में अपने गायन की प्रस्तुति देगी। टीम में ज्योति चैहान, आस्था लहरे, मिताली सोलंकी, शिवांशी गोयल, भूमिका सिसौदिया, आभा अभय नरेश, चारू सांगते, भव्या वर्मा शामिल थीं। जिनकी सफलता पर विद्यालय डायरेक्टर सहित स्टाफ ने बधाई दी।
0 Comments