Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

अंजुमन स्कूल में रोशन हुई मोहब्बत की शमा

अंजुमन स्कूल में रोशन हुई मोहब्बत की शमा 
देवास। हिन्दुस्तान की मुकद्दस और पाकीजा सरजमीन जिसकी मिट्टी में त्याग, सम्मान, प्रेम, सद्भावना, भाईचारे की खुशबू महकती है। ऐसे कई मौके आते हैं के इस वतने अजीज को इस मातृभूमि को जब जब अंधेरे में धकेलने की काशिश की है तब तब इस देश की अमन पसंद अवाम ने उन नफरतों को मोहब्बतों का चराग जलाकर खत्म किया। ऐसी ही रोशनी की शमा अंजुमन स्कूल में आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में जलाई गई। मंच ऑफ कारवाने मोहब्बत ऑल इंडिया हिन्दी उर्दू ट्रस्ट के द्वारा यह महफिल सजाई गई जो कि वरिष्ठ समाज सेवी सुल्तान असरार अहमद अशरफी हाथी वाले की सरपरस्ती व शायर अकबर देवासी की सदारत में संपन्न हुई। कार्यक्रम में ठा. जयसिंह, प्रदीप चौधरी, पार्षद बाली घोसी, पार्षद आबिद हुसैन, पार्षद मुस्तफा अहमद, पार्षद वसीम हुसैन, पार्षद नितिन आहूजा कालूबोस, वीरेन्द्रसिंह ठाकुर सरपंच, समीरूल हक उज्जैन, डॉ. अ.हन्नान फारूकी, एडव्होकेट मिर्जा मसउद अहमद, डॉ. रईस कुरेशी, लियाकत हुसैन मिलन, जुबेर मदनी, इदरिस गौरी के साथ सर्व समाज के वरिष्ठजन, साहित्यप्रेमी देर रात तक उपस्थित रहे। फीता काटकर एवं शमा रोशन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। यूपी से पधारे शायर फारूक बिजनोरी, उज्जैन से पधारे मुश्ताक सर को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। शामली यूपी से आए शायर वसीम झिन्झानवी ने संचालन किया। कसीम अहमद अशरफी ने नाते पाक पढ़कर मुशायरे का आगाज किया। फारूक बिजनौरी ने देशभक्ति गीत पढ़कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। देशभर से आए शोअरा व मकामी शोअरा ने अपने कलाम पढ़कर खूब दाद बटोरी, आखिर में सभी शोअरा व कवियों को शकील पठान पत्रकार, शोएब अशरफी बबलू, शाकिर शेख नागदा, सै. जफर अली अशरफी, परवेज विनर अशरफी ने प्रतीक चिन्ह भेंट किये। राजा कुरेशी, तनवीर शेख, आमिर हुसैन, शेहजाद पठान मुकादम, आरिफ वारसी ने सभी का इस्तकबाल किया। ऑल इंडिया मुशायरे के आयोजक शादाब अशरफी व डॉ. शरीफ जमाल ने सभी का शुक्रिया अदा किया व शरीफ खान मामू ने आभार व्यक्त किया। 


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...