बच्चियों को शिक्षा, आत्मरक्षा व गुड टच-बैड टच के बारे में जानकारी देकर किया जागरूक
देवास। विकास नगर क्षेत्र की पटवारी दीपिका बोरीवाल ने अपना जन्मदिन देवास जिले के रसुलपुर स्थित बिलीवर एकेडमी में बालिकाओं के बीच मनाया। संचालक खैरुद्दीन कुरैशी ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने बच्चियों को शिक्षा, आत्मरक्षा, गुड टच-बैड टच के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहरी क्षेत्र रसुलपुर की पटवारी आरती दायमा, हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी, कृषि विभाग से पटेल सर तथा सरस्वती मन मंदिर स्कूल के डायरेक्टर विनीत कुशवाहा उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान दीपिका बोरीवाल मैडम का स्वागत तस्कीन अली मैडम, निदा शेख, आयशा शेख ने किया। पटेल सर का स्वागत विनीत कुशवाह एवं हाफिज सनाउल्लाह साहब ने किया, वहीं पटवारी आरती मैडम का स्वागत नाजमीन मैडम ने किया। कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स टीचर राजू यादव ने किया। इस अवसर पर फैजान सर, सैफ सर, जहांआरा मैडम सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। अंत में आभार बिलीवर एकेडमी रसुलपुर के संचालक खैरुद्दीन कुरैशी ने व्यक्त किया।
0 Comments