देवास। नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा गणेशोत्सव के दौरान कालुखेडी तालाब मे विसर्जित मूर्तियों के बनाने मे उपयोग की गई मूर्तियों की लकडीयों, ढांचों को निकालने के निर्देश बुधवार 24 सितम्बर को प्रात: कालुखेडी के निरीक्षण के दौरान निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को दिये गये। साथ ही नवरात्री के पर्व के पश्चात मॉ दुर्गा के विसर्जन हेतु तालाब पर आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के भी निर्देश जारी किये गये। इसके पश्चात आयुक्त के द्वारा वार्ड 7 मे सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया यहां वार्ड क्षेत्र मे गंदगी पाये जाने पर वार्ड दरोगा राकेश मदनलाल को सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार गत दिनों वार्ड 19 जवाहर नगर एवं वार्ड 22 सनसिटी मे कचरे व गंदगी पाये जाने पर आयुक्त के द्वारा इन वार्डो के दरोगाओं शिव माणकचंद, मांगीलाल पथरोड पर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश जारी करते हुये इन्हें सख्त निर्देश जारी किये की अपने अपने वार्डो मे साफ सफाई पर प्रभावी नियंत्रण रखें।


0 Comments