नजर फोटोग्राफी महाकुंभ में वरिष्ठ छायाकार कैलाश सोनी को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान
तीन दिवसीय नजर फोटो एग्जीबिशन में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, पोएट्री सेशन और लाइटिंग- कम्पोजिशन पर कार्यशाला का आयोजनदेवास। जवाहर कला केंद्र में हाल ही में शुरू हुई तीन दिवसीय नजर फोटोग्राफी महाकुंभ फोटोग्राफी प्रेमियों और विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ। इस प्रदर्शनी में देशभर से आए वरिष्ठ छायाकारों, पत्रकारों और कला प्रेमियों ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण रहा वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी सेशन, जिसमें विशेषज्ञ सुरेंद्र सिंह चौहान ने विद्यार्थियों और विजिटर्स से संवाद किया। इसी अवसर पर स्वर्गीय चंद्रशेखर कुमावत की स्मृति में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किए गए। वरिष्ठ छायाकार कैलाश सोनी को जर्नलिस्ट श्रेणी में यह सम्मान दिया गया। वहीं, वरिष्ठ फोटोग्राफर श्रेणी में जयपुर के रमेश वर्मा और सुभाष शर्मा को भी सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने प्रदान किए। दूसरे दिन पोएट्री सेशन ‘नजर-ए-मजलिस’ का भी आयोजन हुआ, जिसने दर्शकों को साहित्य और फोटोग्राफी के अनूठे संगम का अनुभव कराया। तीसरे दिन उदयपुर के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राकेश शर्मा ‘राजदीप’ द्वारा लाइटिंग और कम्पोजिशन एवं कैलाश सोनी के द्वारा मोबाइल पोर्ट्रेट फोटोग्राफी पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में जयपुर के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों को फोटोग्राफी की बारीकियों से अवगत कराने के साथ-साथ व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कलाकुंभ और लेकसिटी कैमरा क्लब की ओर से नकद पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम में अजय पारीक, डॉ. सुरेंद्र सोनी, संयोजक संजय कुमावत सहित कई कला-प्रेमी उपस्थित रहे। तीन दिन तक चले इस महाकुंभ ने न केवल फोटोग्राफी के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरणा और मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
0 Comments