जिला स्तरीय डांस स्पोर्ट, योगासना चैंपियनशिप एवं राज्य स्तरीय डांस ट्रायल्स का सफल समापन
देवास। उत्कृष्ट विद्यालय परिसर, सिविल लाइन में 31 अगस्त 2025 को 5वीं जिला स्तरीय डांस स्पोर्ट चैंपियनशिप, 5वीं योगासना चैंपियनशिप एवं राज्य स्तरीय डांस ट्रायल्स 2025 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश डांस स्पोर्ट संगठन एवं जिला योगासन एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत योगासनों के प्रदर्शन से हुई, जहाँ बच्चों ने नियमित योगाभ्यास के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि योग से न केवल शारीरिक रोगों से मुक्ति मिलती है, बल्कि मानसिक एकाग्रता और सकारात्मक विचारों का विकास भी होता है। इसके बाद विभिन्न प्रकार के नृत्यों ने मंच को सजीव कर दिया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में श्रीमती रति राजेश, सुश्री अंशिका शितोले, श्री ओमप्रकाश मालवी (डांस) एवं सुश्री साध्वी यादव (योग) उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत सुनील मालवीय ने मोमेंटो भेंट कर किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमकुम सोलंकी, तनीशा मोदी, तेजस ठाकुर, नेहा सोलंकी, विशाल यादव, देवराज सांगते, भावना गुर्जर एवं विशाल सिंह का विशेष योगदान रहा। इन्हें अतिथिगणों द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन निशा मालवीय ने किया और आभार प्रदर्शन विशाल यादव ने व्यक्त किया।
0 Comments