स्थापक परिवार ने वृद्धाश्रम में माता की प्रतिमा भेंट की
देवास। स्थापक परिवार के द्वारा विगत 12 वर्षों से माता जी की मूर्ति की स्थापना वृद्ध आश्रम देवास में की जा रही है परंपरा अनुसार इस तेरहवें वर्ष भी पूजन हेतु वृद्धाश्रम को मां जगदंबा की मूर्ति कार्तिक स्थापक द्वारा वृद्धा आश्रम के दिनेश चौधरी को भेंट की गई। इस अवसर पर संजय शुक्ला, दिनेश मिश्रा, पत्रकार सुरेश शर्मा, महेंद्र स्थापक, सतीश दुबे, मंगेश शर्मा, दीपक जोशी, ईश्वर बाली, कुलदीप बाली, राधिका बाली, अंगद बाली एवं साहिल बाली उपस्थित थे।
0 Comments