भजन गायक मालवीय दंपत्ती आकाशवाणी स्वर परीक्षण मे हुए सफल
देवास। मालवी शैली मे पारंपरिक लोक संगीत के लिए हुए स्वर परीक्षण(आडिशन) मे आकाशवाणी प्रसार भारती भारत सरकार इन्दौर केन्द्र द्वारा आयोजित परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें देवास की प्रसिद्ध भजन गायिका सुमित्रा देवी, बद्रीलाल मालवीय व मंडली ने इस कठौर परीक्षा को उत्तीर्ण की जिन्हें आकाशवाणी केंद्र इंदौर के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ब्रह्म प्रकाश चतुर्वेदी ने सर्टिफिकेट प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इनकी इस उपलब्धि पर ईष्ट मित्रों व शुभ चिंतकों व संगीत साधकों एवं कला जगत में हर्ष व्यक्त किया।
0 Comments