Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

शरद पूर्णिमा पर मिलने वाली दमा एवं श्वास की दिव्य औषधि का निशुल्क वितरण प्रारंभ

शरद पूर्णिमा पर मिलने वाली दमा एवं श्वास की दिव्य औषधि का निशुल्क वितरण प्रारंभ
देवास। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आरोग्य पॉलीक्लिीनिक, जैन मिलन एवं महिला मिलन देवास के तत्वावधान में दमा,श्वांस एवं एलर्जी की दिव्य औषधि का निशुल्क वितरण इस वर्ष किसी अपरिहार्य कारण से खीर के साथ नही किया जाएगा। प्रति वर्ष आने वाले हजारो लाभार्थियों की सुविधा तथा देवास से बाहर के लोगो तक समय से दवा पहुंच सके इसलिए इस दिव्य औषधि की पुडिया का वितरण एवम दवा के सेवन विधि का पर्चा तैयार करवा कर इसका वितरण आज से ही आरम्भ कर दिया गया है। यह औषधि आरोग्य पाली क्लिनिक, परिवर्तन सेलून पहली मंजिल ,एवम सेलफोन फोटोकॉपी गौतम दास मैना श्री काम्प्लेक्स ए बी रोड देवास से आज से ही इस दिव्य ओषधि की पुड़िया का वितरण शरद पूर्णिमा 6 अक्टूबर  तक जारी रहेगा । शिविर संयोजक डॉ. प्रमोद जैन ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रमा की किरणों के साथ अमृत की वर्षा होती है, जब दिव्य औषधि मिश्रित खीर में यह अमृतमयी चंद्र किरणें मिलती है तो यह असाध्य एवं कष्टदायी दमा-श्वांस एवं एलर्जी से होने वाली बार बार की कष्टदायक सर्दी खांसी में चमत्कारिक लाभ पहुंचाती है। वर्तमान में बढ रहे पर्यावरण प्रदूषण से आज हर आदमी एलर्जिक अस्थमा एवं सर्दी खांसी से परेशान है ऐसे रोगियों को इस दिव्य औषधी से बहुत लाभ पहुंचता है। इस दिव्य ओषधि का सेवन प्रत्येक पूर्णिमा को किया जा सकता है और यह दवा हमेशा आरोग्य पाली क्लिनिक मैना श्री काम्प्लेक्स पर हमेशा निःशुल्क मिलती है ।जैन मिलन देवास के अध्यक्ष वीर मुकेश जैन बाँझल, सचिव वीर अनुभव जैन शास्त्री ,महिला मिलन की अध्यक्ष वीरांगना चारु जैन ,मंत्री वीरांगना रश्मि जैन एवम रोबिन हुड आर्मी के अनुज जैन और उनकी टीम ने सभी नागरिको से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस दिव्य ओषधि को प्राप्त कर लाभ उठावें ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...