Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में त्रिदिवसीय महोत्सव 13 दिसंबर से,,पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक पौष दशमी पर होगा विशेष आयोजन

श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में  त्रिदिवसीय महोत्सव 13 दिसंबर से,,
पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक पौष दशमी पर होगा विशेष आयोजन
देवास। जैन जगत के 23 वें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक पौष दशमी महोत्सव संपूर्ण भारत भर में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है । इसी के अंतर्गत श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर 13 से 15 दिसम्बर तक त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन होगा।  उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि  महोत्सव के अंतर्गत अठम तप तेले, एकासने , पूजन अनुष्ठान , कुमारपाल महाराजा की आरती एवं भक्ति भावना का आयोजन होगा । जिसमें तपस्वी तीन दिन तक लगातार गर्म जल आधारित उपवास तेला करेंगे। पौष दशमी दिवस 14 दिसम्बर रविवार को सुबह  7.15 बजे प्रभु का जन्माभिषेक, 8.30 बजे श्री पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन का संगीतमय अनुष्ठान पार्श्वनाथ म्यूजिकल ग्रुप एवं नवयुवक मंडल द्वारा संपन्न होगा।
पूजन पश्चात सकल श्री संघ के स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा। इसी दिन रात्रि 7.30 बजे कुमारपाल महाराजा की महाआरती एवं सुंदर सजीले दीपक से हर भक्त द्वारा आरती का सुंदर प्रतिवेदन किया जावेगा। तत्पश्चात रंगारंग भक्ति भावना एवं नृत्य , गीत , संगीत का आयोजन होगा। तीन दिवसीय विभिन्न एकासने का आयोजन होगा । जिसके अंतर्गत 13 दिसम्बर को मिश्री पानी एकासना, 14 दिसम्बर को संपूर्ण तथा खीर एवं 15 दिसम्बर को संपूर्ण एकासना होगा। बड़ी संख्या में तपस्वी तपश्चर्या करेंगे 16 दिसम्बर को सुबह 8.15 बजे अठ्ठम तप तेले के तपस्वियों का पारणा एवं बहुमान का विशेष कार्यक्रम होगा।
ट्रस्ट मंडल पदाधिकारी विलास चौधरी, अशोक जैन मामाजी, शैलेन्द्र चौधरी, अतुल जैन, भरत चौधरी, राकेश तरवेचा, दीपक जैन , गौरव जैन भोमियाजी, अजय मूणत , सुधीर जैन, अनूप शेखावत , मनोज कटारिया , अंकित जैन, संतोष सेठिया, राजेंद्र जैन गौतमपुरा, सुशील कुमार बम, अशोक जैन आदि ने सभी श्रद्धालुओं से प्रभु जन्मोत्सव के कार्यक्रमों को सफल बनाने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...