Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

कौटिल्य एजुकेशनल अकैडमी में इंटर-स्कूल टूर्नामेंट का सफल आयोजन

कौटिल्य एजुकेशनल अकैडमी में इंटर-स्कूल टूर्नामेंट का सफल आयोजन
देवास:कौटिल्य एजुकेशनल अकैडमी में इंटर-स्कूल खेल प्रतियोगिता का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देवास साहोदया कॉम्प्लेक्स से जुड़े विभिन्न विद्यालयों के सम्मानित डायरेक्टर्स एवं प्रिंसिपल्स ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता की सराहना की।
विशेष रूप से मध्यप्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उनकी मौजूदगी से खिलाड़ियों में अतिरिक्त उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में यातायात विभाग के टी.आय. पवन बागड़ी, सूबेदार राहुल सिंह चंदेल चेयरमैन, मिथिलेश यादव, डायरेक्टर चेतन यादव, श्रीमती ममता यादव, प्राचार्या श्रीमती वंदना जैन एवं उप-प्राचार्य जितिन थोमस ने संयुक्त रूप से खेल मैदान पर शुभारंभ किया तथा सभी प्रतिभागी विद्यालयों का स्वागत किया।
प्रतियोगिता में कौटिल्य एजुकेशनल एकेडमी, सारस्वती विद्या मंदिर, ज्ञान सागर अकैडमी, प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल, पुष्पदीप इंटरनेशनल स्कूल, सतपुड़ा अकैडमी, सेंट एंटनी, सेंट थॉम, एवरेस्ट, सरदाना इंटरनेशनल स्कूल, अनामय स्कूल, सेंट मैरी कॉन्वेंट आदि विद्यालयों की टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल-भावना, अनुशासन और टीमवर्क का प्रदर्शन किया।
परिणाम — बॉयज़ टूर्नामेंट
विजेता : ज्ञान सागर अकैडमी
उपविजेता : सरदाना इंटरनेशनल स्कूल
कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्या श्रीमती वंदना जैन ने सभी अतिथियों, प्रतिभागी स्कूलों और साहोदया समूह के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
उप-प्राचार्य श्री जितिन थोमस ने भी आयोजन में सहयोग देने वाले सभी खेल प्रशिक्षकों एवं आयोजन समिति की सराहना की।
चेयरमैन श्री मिथलेश यादव, डायरेक्टर श्री चेतन यादव एवं श्रीमती ममता यादव ने विद्यालय परिवार की टीमवर्क और उत्कृष्ट आयोजन क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायी एवं विकासोन्मुख कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...