देवास। नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा निगम संबंधी कार्यों, समस्याओं एवं नागरिकों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों के अलावा कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त पत्रों के समयावधि में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत के पत्रों की गहन समीक्षा की गई तथा संबंधित विभाग प्रमुखों को उचित मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश जारी किये गये। बैठक में आयुक्त के द्वारा निगम क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थापित एच.टी. विद्युत संयोजनों की मौका जांच करने के पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के संबंध में पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई तथा निर्देश जारी किये गये कि एच.टी. कनेक्शनों में डब्ल्यू. टी.पी., एस.टी.पी. ट्रेन्चिंग मैदान सहित अन्य जगहों पर स्थापित एच.टी.पी. संयोजन की मौके पर जांच की जावे जिसमें वर्तमान में आ रहे वास्तविक विद्युत लोड के मान से जांच होकर विद्युत देयक प्राप्त हो सके। आयुक्त के द्वारा इन स्थानों पर विद्युत बचत होने हेतु पॉवर फेक्टर मेन्टेन करने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त के द्वारा वार्डाे में अतिक्रमण को लेकर शिकायतों की समीक्षा की गई जिसमें वार्ड उपयंत्रियों ने अपने अपने वार्डों में नोटिस जारी करने से अवगत कराया गया। आयुक्त ने कहा कि जिन लोगों द्वारा निगम की बिना अनुमति के भवन निर्माण किये जा रहे हैं उन पर कार्यवाही करें तथा जिन लोगों द्वारा निगम द्वारा जारी अनुमति के विपरीत निर्माण किया है उनकी वार्ड उपयंत्री मौका जांच करें तथा ऐसे लोगों को भी नोटिस जारी करें।
बैठक में वार्ड 03 में डामरीकरण होने के पश्चात मार्ग उखड़ गया के संबंध में प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कहा कि संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करें तथा उपयंत्री को निर्देश जारी किये वे अपने अपने वार्डों में किये जाने वाले मार्ग निर्माणों पर सीमेंट कांक्रीट की लेयर के पूर्व मार्ग के बेस की मजबूती की भी तकनीकि जांच करें ताकि मार्ग निर्माण मानक गुणवत्ता पूर्ण होकर वर्षों तक उपयोगी बना रहे।
सम्पत्तिकर विभाग के द्वारा बकायादारों पर कुर्की की प्रभावी कार्यवाही नहीं करने पर राजस्व अमले पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा तुरन्त निर्देश जारी किये गये कि बड़े बकायादारों के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित कर बकाया करों की वसूली करें तथा इनके कमर्शियल एवं घरेलू उपयोग के आधार पर कार्यवाही प्रस्तावित करें। इस कार्य को एक सप्ताह में करने के कड़े निर्देश प्र.राजस्व अधिकारी को दिये गये।
बैठक में आयुक्त ने जलप्रदाय शाखा प्रमुख को निर्देश जारी करते हुए शहर में अवैध नल संयोजन के सर्वे टीम बना कर करें एवं अवैध नल संयोजनों को राशि रू.4050 जमा करवा कर वैध करने के निर्देश दिये गये
आयुक्त के द्वारा पी.एम.स्वनिधि के प्रकरणों की समीक्षा कर नवीन आवेदन पत्रों के प्रकरणों को शीघ्र निपटान करें। संबल जनकल्याण योजना में श्रम पदाधिकारी के पत्र पर लंबित प्रकरणों का निपटान नगरीय आवास योजना में मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडलों के प्रकरणों के सत्यापन की भी समीक्षा की गई।
बैठक में आयुक्त ने सी.एम. हेल्पलाईन के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई जिसमें स्वास्थ्य, जलप्रदाय की शतप्रतिशत शिकायतों को निराकृत कर शेष लोकनिर्माण 95 प्रतिशत,परियोजना एवं अन्य विभागोंको 90 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किसा गया। तथा सी.एम. हेलपलाईन में दर्ज नागरिकों की शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक जवाब डालने के निर्देश दिये गये। इसमें एक सप्ताह में ग्रेडिंग की शिकायतों को निराकृत किये जाने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकिर जाफरी, आरती खेड़ेकर, उपायुक्त वित्त दीपक पटेल एवं समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

0 Comments