दिगंबर जैन सोशल ग्रुप पुष्प की
देवास:दिगंबर जैन सोशल ग्रुप पुष्प देवास के द्वारा शांति विधान एवं त्रैमासिक भोजन पार्टी का आयोजन महावीर धाम मंदिर जी देवास में श्री संजय भाईजी एवं धीरेन्द्र जी जैन के मार्गदर्शन में रखा गया। विधान के बाद दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के द्वारा आयोजित जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन के बैनर का विमोचन देवास के लिए फेडरेशन उपाध्यक्ष श्री निलेशजी जैन छाबड़ा एवं रीजन सचिव श्री मनीष जी जैन देवास के सानिध्य में किया गया। विधान के सो धर्म इन्द्र श्री सुनीलजी संगीता जी जैन रहे।इस अवसर पर पुष्प अध्यक्ष महेन्द्र जैन,मनीष पानोत,राजेश जैन,राजेश जैन LIC,सतीश जैन,दीपक पानोत, वीरेन्द्र जैन,पारस जैन, देवेन्द्र पाटोदी,निलेश पटवारी जी,गजेन्द्र जैन,मोहन जैन, शिवनारायण,कमलेश जैन,अखिलेश जैन,शुभम जैन सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे। वहीं पर मा. आदित्य निलेश जी जैन का जन्म दिवस भी मनाया गया। इसके साथ ही महावीरधाम ट्रस्ट एवं सभी पुष्प सदस्यों के लिए आभार प्रदर्शन पुष्प सहसचिव रोहित जैन के द्वारा माना गया।

0 Comments