महात्मा गांधी चिकित्सालय पर कचरा संग्रहण गाडी मे मेडिकल वेस्ट डालने पर 1 लाख की चालानी कार्यवाही
देवास। महात्मा गांधी चिकित्सालय द्वारा निगम के कचरा संग्रहण वाहन मे कचरे के साथ मेडिकल वेस्ट आने पर नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के निर्देश पर निगम द्वारा सूचना पत्र क्रमांक 10258/ दिनांक 29.12 2025 सिविल सर्जन के नाम से जारी किया गया था। उसके बाद दिनांक 2.1.26 को ट्रेंचिंग ग्राउंड पर एमजी हास्पिटल से आया हुआ कचरा चेक किया। उसमें बहुतायत मात्रा मे मेडिकल वेस्ट आने के कारण निगम उपायुक्त आरती खेडेकर के द्वारा निगम मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रविकृष्ण गोयनार के साथ महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचकर डीएचओ डॉ. मनीषा मिश्रा से मिलकर मेडिकल वेस्ट मिक्स आने की जानकारी दी गई। उसके बाद दिनांक 3.1.26 को प्रातः 8.30 बजे एमजी हॉस्पिटल पहुंकर निगम कचरा संग्रहण वाहन मे कचरा डालते समय कचरा चेक किया गया। उक्त कचरे मे बहुतायत मात्रा मात्रा मे मडिकल वेस्ट होने पर कचरा नही लिया गया एवं घटना की तत्काल जानकारी नगर निगम के ग्रुप, सीएमएचओ को मैसेज के माध्यम से, डॉ. मनीषा मिश्रा एवं डॉ. अजय पटेल को दूरभाष के माध्यम से महात्मा गांधी चिकित्सालय मे कचरा संग्रहण कार्य मे कार्यरत ठेकेदार पर निगम द्वारा 1 लाख रूपये की चालानी कार्यवाही करने हेतु कहा गया। राशि जमा होने के उपरांत ही महात्मा गांधी चिकित्सालय से गीला एवं सुखा कचरा प्रथक प्रथक लिया जावेगा।
0 Comments