माइंडसेट से मिलती है दिशा: एक्रोपोलिस एलुमनी मीट 2026 में अभिषेक यादव का प्रेरणादायक संबोधन
इंदौर एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च द्वारा आयोजित एक्रोपोलिस एलुमनी मीट 2026 में शिक्षा और भविष्य की दिशा पर केंद्रित एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिषेक यादव ने माइंडमैट्रिक्स STREAMS+, जो कि ProjectX.co द्वारा को-पावर्ड है, पर अपने विचार साझा किए।
अपने संबोधन में अभिषेक यादव ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम सही माइंडसेट होता है, जिसके बाद अनुभव आधारित (Experiential) शिक्षा आती है। उन्होंने जोर दिया कि कौशल और टूल्स सीखने से पहले विद्यार्थियों को सोचना सीखना और करके सीखना आवश्यक है।
सत्र के दौरान यह चर्चा की गई कि किस प्रकार संरचित सोच, अनुभव आधारित लर्निंग और उभरती तकनीकें शिक्षा और करियर के रास्तों को नया रूप दे रही हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य उन्हीं का है जो विषयों को आपस में जोड़कर सोच सकते हैं, सिस्टम्स की समझ रखते हैं और निरंतर बदलाव के साथ खुद को ढाल सकते हैं।
इस सत्र की विशेषता एलुमनी और छात्रों के साथ हुआ सार्थक संवाद रहा, जिसमें विचारशील प्रश्न, अनुभवों का आदान-प्रदान और भविष्य के लिए प्रासंगिक लर्निंग मॉडल विकसित करने की साझा सोच देखने को मिली।
अभिषेक यादव ने एक्रोपोलिस समुदाय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के संवाद शिक्षा को वास्तविक दुनिया से जोड़ने और दीर्घकालिक प्रभाव उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने भविष्य में सहयोग और साझा प्रयासों की भी आशा व्यक्त की।

0 Comments