देवास में पेयजल की गुणवत्ता पर प्रशासन सख्त,,,
- वार्ड 44-45 में कलेक्टर, निगम सभापति व आयुक्त का दौरा, मौके पर लिया पानी का सैंपलदेवास। शहरवासियों को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और नगर निगम ने जमीनी स्तर पर निगरानी तेज कर दी है। इसी कड़ी में कलेक्टर ऋतुराज सिंह, निगम सभापति रवि जैन व नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार ने वार्ड क्रमांक 44 (पालनगर) व 45 (नागदा) का दौरा कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया। अधिकारियों व सभापति ने न केवल पानी वितरण का जायजा लिया, रहवासियों से सीधे संवाद भी किया।
पालनगर में मौके पर जांच, पानी मानक अनुरूप-
निरीक्षण के दौरान पालनगर क्षेत्र में कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने स्वयं नल से पानी बोतल में भरकर सैंपल लिया। नगर निगम की तकनीकी टीम ने तत्काल मौके पर पानी की जांच की, जिसमें पानी की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पाई गई।
निरीक्षण के दौरान नागदा गणेश मंदिर मार्ग पर पानी बहता पाया गया। इस पर सभापति ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वार्ड में स्वच्छता बेहद आवश्यक। अगर नलों से पानी बह रहा है तो टोटी लगाकर रोके। पानी की एक-एक बूंद कीमती है और इसकी बर्बादी नहीं की जाए।
कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा, कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के तहत शहर में सप्लाई हो रहे पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हर नागरिक को सुरक्षित और शुद्ध पेयजल मिले। जहां भी कमी मिलेगी, वहां तुरंत सुधार कराया जाएगा।
नगर निगम सभापति रवि जैन ने कहा, कि शहर में पेयजल की गुणवत्ता अच्छी है और निगम लगातार इस पर नजर रखे हुए हैं। नागरिकों से आग्रह है कि अपने नलों में टोटी अवश्य लगाएं, ताकि पानी व्यर्थ न बहे और आसपास जमा न हो। बहता पानी कई बार रिवर्स होकर अन्य नलों तक पहुंच जाता है, जिससे समस्या पैदा होती है।
उन्होंने कहा, कि यदि किसी भी क्षेत्र में गंदा पानी आ रहा हो तो तुरंत नगर निगम कॉल सेंटर में सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
निगम आयुक्त दलीप कुमार ने कहा कि शहर में शुद्ध पेयजल की सप्लाई हो रही है।
हमारी टीम लगातार इसकी मानिटरिंग कर रही है।
जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद-
इस अवसर पर भाजपा नेता बहादुर मुकाती, निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, मुकेश मोदी, अर्जुन चौधरी, निगम प्रभारी कार्यपालन यंत्री सौरभ त्रिपाठी, उपयंत्री राजेश कौशल सहित निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 Comments