Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

किसान कांग्रेस देवास में निकालेगी किसान जन आंदोलन यात्रा 7 जनवरी को

किसान कांग्रेस देवास में निकालेगी किसान जन आंदोलन यात्रा 7 जनवरी को

देवास। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी के निर्देश पर मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में एवं जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान जन आंदोलन यात्रा 07 जनवरी बुधवार को प्रातः 11.30 स्थान-भोपाल चौराहा देवास से प्रारंभ होकर मक्सी चौराहा 12 बजे, अमलावती 12.30 बजे, पटलावदा 01 बजे, लोहाना 01.15 बजे, बजेपुर चौराहा 01.30 बजे, आगरोद 02 बजे, रालामंडल 02.30 बजे, मांगरोला 02.45 बजे, सालमखेड़ी 03 बजे, भैंसुनी 03.15 बजे, विजयगंज मंडी 03.30 बजे पहुँचकर किसान पदयात्रा प्रारंभ होगी एवं विजयगंज मंडी चौक बाजार पर किसानों कि सभा होगी किसानों की प्रमुख मांगें गेहूं एवं धान की एमएसपी 4000 रू,सोयाबीन एमएसपी 6000रू,मक्का की समर्थन मूल्य पर अनिवार्य खरीदी प्याज आलू टमाटर लहसुन का न्यूनतम समर्थन मूल्य,नकली बीज व खाद पर सख्त कानून बने,खाद समय पर उपलब्ध हो,इंदौर बुधनी रेलवे लाइन व आउटर रिंग रोड में अधिग्रहित भूमि का 4 गुना मुआवजा दिया जाए,लैंड पूलिंग योजना समाप्त हो,दुग्ध उत्पादकों को 5 रू प्रति लीटर बोनस मिले जब तक किसान को न्याय नहीं मिलेगा,आंदोलन जारी रहेगा।
देवास जिले के समस्त किसान साथियों,सभी वरिष्ठ नेता,पदाधिकारी,किसान कांग्रेस, ब्लॉक मंडलम सेक्टर बूथ के समस्त अध्यक्ष व पदाधिकारीगण,युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, आयएनटीयूसी, अल्पसंख्यक कांग्रेस, अ.जा. कांग्रेस, आदिवासी कांग्रेस के समस्त साथियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर यात्रा को सफल बनाने की अपील की है !

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...