Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

इंदौर में जहरीले पानी से मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि

इंदौर में जहरीले पानी से मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि

देवास। इंदौर में जहरीला पानी पीने से अब तक 17 लोगों की जाने चली गई है और लगभग दो हजार आठ सौ लोगों का इलाज चल रहा है। सयाजी द्वार पर पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजयसिह झाला के नेतृत्व में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया एवं अस्वस्थ लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर हादसे में मृतजनों को मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा शासन से मांग की है कि हादसे में मृत लोगों के परिवार को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाए। श्री झाला ने बताया कि देवास के कई वार्डो में भी दूषित पानी की शिकायतें आ रही है उसे गंभीरता से लिया जाए तथा सभी वार्डो की पानी सप्लाय करने वाली टंकियों की साफ सफाई करवाई जाए। इस अवसर पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, चंद्र्रपालसिंह सोलंकी, विश्वजीतसिंह चौहान, दीपेश कानूनगो, हिम्मतसिंह चावड़ा, राहुल पंवार, संतोष मोदी, जाकीर उल्ला शेख, रूपेश कल्याणे, मोनू चौहान, नईम एहमद, अतुलसिंह, अक्षय बाली, महेन्द्र घारू, विशाल यादव, रितेश शर्मा, लुकमान अली, सुनील कप्तान, महेन्द्रसिंह मेंढ़की, इरफान कुरेशी, शकील लक्की, रोहन वाघमारे, आकाश चौहान, समरोज पठान, अमन श्रीवास, शुभम सिसोदिया, कबीरसिंह गरासिया, सचिन, प्रथमसिंह पंवार, पियुष ठाकुर, विजय मामा, धारासिंह रोजड़ी, दुष्यंत पांचाल, संजय मालवीय, महेश सोनी, आयुष श्रीवास, सुनील शर्मा, अनस मम्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेेसजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...