देवास। शहर मे हो रहे जल वितरण को लेकर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने निगम आयुक्त दलीप कुमार के साथ निगम बैठक हाल मे जल प्रदाय से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ शहर मे किये जा रहे जल वितरण एवं पानी की गुणवत्ता को लेकर विस्तृत चर्चा की। सभी वार्डाे मे पानी वितरण का समय एवं पानी वितरण मे कुछ स्थानो पर आ रही समस्या पर विधायक ने अधिकारियों से जानकारी लेते हुये तत्काल निराकरण हेतु कहा। पेयजल वितरण सिस्टम को ओर बेहतर बनायें इसमे पार्षदों का सहयोग लें। शहर की पानी की टंकियों को हर 3 माह मे साफ करवाने के साथ ही टंकियों पर साफ सफाई की दिनांक को अंकित किया जाये। वार्डाे मे पीने के पानी की सप्लाई लाईन को निरंतर चेक करें। वार्डाे मे जलप्रदाय की पाईप लाईन डालने या अन्य विभागीय कार्य किये जाते हैं तो वार्ड पार्षद को अवगत करायें। जनप्रतिनिधियों को विश्वास मे लेकर वार्डाे मे किये जा रहे कार्य ओर आसानी से होगें। विधायक ने वार्डाे की मूलभूत सुविधाओं को लेकर पार्षदगणों से चर्चा कर वार्डाे मे आ रही समस्या को नोट करने ओर निराकरण करने की कार्यवाही करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती को दिये। कालेज एवं स्कुलों की पानी की टंकियां साफ हो। समय समय पर इनकी भी जांच हो की व्यवस्था पर सभापति रवि जैन ने चर्चा कर स्कुल के संस्थापकों से रिपोर्ट लिये जाने हेतु कहा। वार्डाे मे जहां अवैध नल कनेक्शन हों को वैध करने की कार्यवाही पर भी चर्चा श्री जैन ने की। आयुक्त ने कहा कि पानी की गुणवत्ता को लेकर पानी सप्लाय के समय नलों एवं घरों पर जाकर निगम की टीम द्वारा पानी की जांच की गई जो मानक स्तर पर सही पाई गई। कुछ वार्डाे मे पानी की समस्या थी उसका तत्काल निराकरण किया गया है। पानी का अपव्यय रोकने के लिये नागरिकों को नलों मे टोटी लगाने हेतु जागरूक किया जायेगा। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को वार्डाे मे पानी सप्लाय को लेकर सख्त निर्देश दिये गये है कि किसी भी वार्ड मे गंदे पानी की समस्या उत्पन्न नही होवे का विशेष ध्यान रखें। बैठक में निगम नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, शहर गरीबी उपशमन समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत, पार्षद राजा अकोदिया, बाली घोसी, राहूल दायमा, महेश फुलेरी, नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहूल पवार, पार्षद प्रतिनिधि प्यारे मियां पठान, वसीम हुसैन, महेन्द्र देशमुख, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, आरती खेडेकर, प्र. कार्यपालन यंत्री सौरभ त्रिपाठी, सहायक यंत्री दिनेश चौहान, प्र. स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया व निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 Comments