Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

क्षत्रीय कलोता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम पटेल का हुआ जोरदार स्वागत

क्षत्रीय कलोता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम पटेल का हुआ जोरदार स्वागत
देवास। क्षत्रीय कलोता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम पटेल का देवास जिले में समाजजनों एवं ग्रामवासियों द्वारा भव्य, गरिमामय एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। यह सामाजिक मिलन समारोह कार्यक्रम ग्राम अमलावती में समाजसेवी सुखदेव गौड़ की अगुवाई में आयोजित हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष के ग्राम आगमन पर पारंपरिक बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों एवं आतिशबाजी के साथ उनका जोरदार अभिनंदन किया गया। पूरे ग्राम में उत्सव का वातावरण बना रहा। ग्रामीणों ने घर-घर पुष्पवर्षा कर तथा पुष्पमालाएं पहनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों से समाज के वरिष्ठजन एवं समाजबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ग्राम अमलावती से निरंजन गौड़, वीरेंद्र गौड़, रूपनरारायण नेताजी, श्याम गौड़, गजराज गौड़, भवरसिंह गौड़, मेहरवान गौड़, राधेश्याम गौड़,जितेन गौड़,तूफान गौड़,भारत गौड़ सहित समस्त ग्रामीणजन आदि की सक्रिय एवं सराहनीय उपस्थिति रही।
समाज के दिलराज गौड़ ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की कौशल्या देवी परिसर मे सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम पटेल ने समाज की एकता, सामाजिक समरसता, शिक्षा के विस्तार एवं संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही प्रगति का सशक्त आधार होता है तथा आने वाली पीढ़ी को संगठित, संस्कारवान एवं जागरूक बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अन्य वक्ताओं ने समाज सुधार एवं सामाजिक अधोसंरचना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हरिद्वार स्थित समाज की भव्य आनंद धर्मशाला का निर्माण ट्रस्टीगण की निरंतर मेहनत से अंतिम चरण में है, वहीं उज्जैन में समाज की भव्य धर्मशाला का निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगतिरत है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर समाज के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, संगठनात्मक मजबूती एवं सामाजिक उत्थान को लेकर सार्थक एवं सकारात्मक चर्चा की गई।
आभार समस्त ग्रामवासियों एवं आयोजन समिति द्वारा व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...