स्वामी विष्णु तीर्थ द्वार का हुआ नामांकरण
देवास। नगर निगम द्वारा स्टेशन रोड से मॉ चामुण्डा टेकरी पहुंच मार्ग पर स्थित द्वार का 6 जनवरी मंगलवार को पूज्य स्वामी सुरेशानंद तीर्थ महाराज के पावन सानिध्य मे महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल ने तपोभूमि स्थल के शिलान्यास का पूजन किया ओर प्रवेश द्वार का विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पंडित, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय पंडित, पार्षद भूपेश ठाकुर के साथ शिलान्यास का पूजन कर व फीता खोलकर भव्य द्वार का नामांकरण किया। महापौर ने सभी को बधाई देते हुये कहा कि हम कृतज्ञ हे कि हमे ऐसे पुण्यावसर प्राप्त हो रहे है।
इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बधाई देते हुये बताया कि स्वामी सुरेशानंद जी ने विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार से इस द्वार का नामांकरण स्वामी विष्णु तीर्थ जी के नाम से किये जाने हेतु आग्रह किया था। विधायक श्रीमंत पवार से किये गये आग्रह को आज द्वार का नामांकरण कर साकार किया। निगम परिषद द्वारा तपोभूमि के इस द्वार का नामांकरण स्वामी विष्णु तीर्थ द्वार करने का प्रस्ताव सर्व सम्मती से पास किया।
कार्यक्रम मे बहन ब्रहम्म कुमारी, सुरेशचन्द्र व्यास, भास्कर सरमंडल, रामेश्वर जलोदिया, संकेत सुपेकर के साथ बडी संख्या मे अनुयाई एवं आश्रम से जुडे धर्मप्रेमी नागरिकगण उपस्थित रहे।

0 Comments