Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस ने किया न्याय के लिए उपवास

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस ने किया न्याय के लिए उपवास
देवास। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर शनिवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय मंडूक पुष्कर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर न्याय की मांग करते हुए उपवास किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने दिल्ली से इंदौर पहुंचे, पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आज यह उपवास किया गया है। सरकार शीघ्र पीड़ित परिवारों को न्याय प्रदान करे तथा पूरे प्रदेश में जल शुद्धता एवं स्वच्छता को लेकर सघन अभियान चलाए। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रोशन रायकवार द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना कराई गई, जिसमें वैदिक, जैन, इस्लाम धर्म तथा शांति मंत्रों का पाठ किया गया, जिसे सभी कांग्रेसजनों ने दोहराया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन हर्ष प्रताप सिंह गौड़ ने किया। उपवास कार्यक्रम को पूर्व महापौर रेखा वर्मा, भगवान सिंह चावड़ा, नरेंद्र यादव, मनोज हेतावल, हर्ष राज राठौर, रूपेश कल्याने, प्रतीक शास्त्री, राजेश राठौर, रविंद्र सोनी, डी.पी. डोंगरे, नरेश बैरागी, मदनलाल जेठवा, पवन चौधरी, अशोक पटेल, महेश राजपूत, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, आरिफ मेव, नंदकिशोर पोरवाल, जयप्रकाश मालवीय, डॉ. मुन्ना सरकार सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता विक्रम मुकाती, नज़र शेख, दिलीप सिंह बजेपुर, जितेंद्र सिंह गौड़, अजय सिंह राजोदा, धीरज कल्याने, जितेंद्र सिंह मोंटू, शाजी हाशमी, अविनाश जेठवा, नवाब मिर्जा बैग, नईम अहमद, उबेद शेख, प्रिंस कटेसरिया, कल्याण सिंह पवार, निलेश वर्मा, कल्लू भाई, राष्ट्रीय हाफिज घोसी, रईस कामदार, विजय कटेसरिया, दिग्विजय सिंह झाला, अतुल सिंह राजपूत, प्रहलाद मिस्त्री, गजेंद्र तोमर, महेंद्र सिंह ठाकुर, सलमान बैग, संजय रेकवाल, सुभाष वर्मा, मुकेश कुंभकार, मोनू चौहान, हरीश गजधर, अजय रघुवंशी, मुरलीधर गुप्ता, रियाज नागोरी, दिलीप मालवीय, अनस हिंद एवं अंकित खरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...