कुर्मी क्षत्रिय पाटीदार समाज का संभागीय अधिवेशन सम्पन्न
देवास। स्थानीय किग जॉर्ज स्कूल प्रांगण में कुर्मी क्षत्रिय पाटीदार समाज का अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इसमें इंदौर एवं उज्जैन संभाग के 15 जिलों के समाज के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती एवं सरदार पटेल समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। अतिथियों का पुष्पहार के द्वारा सम्मानित करने के साथ स्वागत भाषण का वाचन रूपचन्द सूर्या ने किया।
समाज सेवी नवीन नाहर ने अपने सार गर्भित भाषण में देश की उन्नति में कुर्मी पाटीदारो की सहभागिता एवं देश में कुर्मी पाटीदारो संख्या पर प्रकाश डाला तथा समाज का प्रतिनिधित्व शासन में बढ़ाने पर जोर दिया। राजेश पटेल सांस्कृतिक सचिव मध्यप्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज ने देवास नगर में समाज द्वारा किये गये सामाजिक कार्याे का विस्तार से व्योरा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व सांसद एवं मंत्री म.प्र. एवं पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमारिया ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि हमारे समाज के सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जब 562 रियासतो को एकत्रित कर देश में अहम भूमिका निभाई तब हम उन्ही के वंशज होने के नाते हम समाज के सभी वर्गाे को एकत्रित क्यो नही कर पा रहे है। हमें समाज के सभी वर्गाे को जोडने का सामूहिक प्रयास किया जाना चाहिए। पूर्व मंत्री म.प्र.शासन एवं समाज के प्रांतीय अध्यक्ष रामखेलावन पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा समाज बहुत सम्पन्न है तथा ऊर्जा से भरा हुआ है, सामूहिक प्रयास किया जावे तो देश में महती भूमिका समाज अदा कर सकता है। गुजरात के स्वजातीय पटेल समुदाय की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उनके विश्व व्यापी होने पर उनसे शिक्षा ग्रहण की बात कही। शाजापुर के विधायक अरूण भीमावत ने समाज की प्रशंसा करते हुए देवास के स्वजाति बंधुओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम को हीरालाल पाटीदार अध्यक्ष पर्यावरण परिषद भारत, मनोहर पाटीदार संयोजक इंदौर महानगर, धर्मेश चौधरी विधि सलाहकार कुर्मी समाज भोपाल, जी. एल. पटेल महामंत्री प्रदेश कुर्मी समाज, तेज कुमार गौर अध्यक्ष युवा संगठन सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नंदकिशोर पाटीदार महामंत्री म.प्र. पाटीदार समाज सहित करीब 22 अतिथियों ने अपने उद्बोधन दिए। मुख्य अतिथि द्वारा अलका कनोजिया को दिए गए विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया। समाज द्वारा किया गया नवाचार पुरोहित प्रशिक्षण में देवास से चार प्रशिक्षित को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन देवास समाज अध्यक्ष के. के.गौर ने किया तथा अन्त में आभार बबलू पाटीदार ने माना। कार्यक्रम में 200 से अधिक समाज के पदाधिकारी एवं समाज जन ने भाग लिया।
0 Comments