एसडीएम एवं तहसीलदार चायनीज मांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही करें – कलेक्टर श्री सिंह
------------
जिले में प्रगतिरत सभी नल जल योजना का गुणवत्तापूर्ण कार्य कर योजना को शीघ्र पूर्ण करें
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
देवास:07 जनवरी 2026 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री संजीव जैन, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम देवास श्री अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋतु चौरसिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने ईई एमपीईबी को निर्देश दिए कि उज्जैन तिराहे पर लगे बिजली के पोल को शिफ्ट कर व्यवस्थित तरीके से लगाए, जिससे आवागमन में असुविधा नहीं हो। उन्होंने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिविल लाइन तिराहे पर व्यवस्थित आवागमन के लिए कार्य योजना बनाएं। शहर में लेफ्ट टर्न को व्यवस्थित करने का कार्य करें। देवास शहर में एबी रोड पर सौंदर्यीकरण के लिए अच्छे–अच्छे पौधे लगाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने नरवाई प्रबंधन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि फसल कटाई के लिए जिले में आने वाले हार्वेस्टर की सूची बनाएं। जिले में प्रत्येक हार्वेस्टर के साथ नरवाई प्रबंधन उपकरण लगाना अनिवार्य करें। जिले में 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिले की सभी नगर परिषद एवं ग्राम पंचायतों में आनंद उत्सव के तहत कार्यक्रमों का आयोजन करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा जिले में सासंद खेल महोत्सव का आयोजन 12 से 13 जनवरी 2026 को किया जायेगा। सासंद खेल महोत्सव के संबंध में सभी संबंधित अधिकारी आवश्यक तैयारियां समय-सीमा में कर लें।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि 31 अक्टूबर के पूर्व के राजस्व प्रकरणों का 26 जनवरी तक निराकरण करें। सभी एसडीएम एवं तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में चायनीज मांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही करें। उन्होंने नापतौल, फूड एण्ड सैफ्टी एवं अन्य सभी जांच कार्यवाही वाले विभागों को निर्देश दिये कि लगातार कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिये कि भावांतर योजनांतर्गत किसानों की आईडी लेकर फर्जी तरीके से सोयाबीन विक्रय करने वालों पर कार्यवाही करें।
जल संचय अभियान के तहत अपलोड की जाने वाली फोटो को वेरिफाई करने के लिए दल का गठन करें। दल द्वारा वेरिफाई करने के बाद ही फोटो पोर्टल पर अपलोड करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कन्नौद एसडीएम को निर्देश दिए कि लोहारदा में निर्मित स्कूल भवन में अब तक स्कूल शिफ्ट क्यों नहीं हुआ है, इसकी जांच करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में कितने ऐसे पूर्ण भवन है, जिनको विभागों द्वारा हैंडओवर नहीं लिया गया है। इसकी जानकारी भी दें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागों को निर्देश दिए पूर्ण भवनों को तत्काल हैंडओवर ले। भवन में कुछ कमियां है तो उन्हें शीघ्र पूरी करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर निर्देश दिए हैं जिले में प्रगतिरत सभी नल जल योजना को गुणवत्तापूर्ण कार्य कर योजना को शीघ्र पूर्ण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में कही पर भी पीने के पानी के सोर्स के पास गंदा पानी तो नहीं मिल रहा है इसकी जांच करें। रोड रेस्टोरेशन का कार्य भी व्यवस्थित किया जाए, इस संबंध में कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। नल जल योजना के तहत बनाई गई संरचनाओं, टंकियों की समय–समय पर सफाई करते रहे। सभी टंकियों पर यह भी लिखा जाए कि पिछली बार टंकी की कब सफाई हुई थी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों में पानी का सेंपल लेकर जांच करें। ईई पीएचई को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों में पानी स्वच्छता की जांच के लिए एसओपी जारी करें। कलेक्टर श्री सिंह ने देवास जॉब पोर्टल की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर जिला अधिकारियों को टीएल प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम मॉनिट, सीएम हाउस, समाधान ऑनलाइन, न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्प लाइन पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों को निराकरण प्राथमिकता से करें। सीएम हेल्पलाइन पर कोई भी शिकायत नॉन अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।

0 Comments