Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

अवैध कालोनी पर कार्यवाही तो कम्पाउंडिंग के माध्यम से अनुज्ञा शुल्क जमा कर मकान होंगें वैध

अवैध कालोनी पर कार्यवाही तो कम्पाउंडिंग के माध्यम से अनुज्ञा शुल्क जमा कर मकान होंगें वैध
देवास। सभी प्राप्त टीएल शिकायतों का निराकरण समय पर हो। आयुक्त दलीप कुमार ने टीएल के सभी पत्रों के निराकरण हेतु सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर प्रथक प्रथक टीएल मे प्राप्त शिकायतों पर चर्चा की तथा निराकरण के निर्देश दिये। वहीं आयुक्त ने विभागवार कार्याे की समीक्षा विभागीय अधिकारियों से की वहीं उर्जा संरक्षण मे किये गये कार्याे के तहत लगभग 8 लाख की प्रतिमाह बचत की जानकारी उपयंत्री पलक श्रीवास्तव ने आयुक्त को दी।आयुक्त ने एलईडी कलस्टर पर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी उपयंत्री पलक श्रीवास्तव से ली तथा इलेक्ट्रिक पोल्स की नम्बरिंग करने के साथ जिन पोलों पर लाईट नही है उनकी सूची तैयार करने हेतु कहा।
जिन गार्डनों मे पानी की टंकी रखकर पौधों मे पानी दिया जा सकता है उन गार्डनों की सूची दें
उद्यान विभाग से जानकारी लेते हुये आयुक्त ने विभागीय अधिकारी जगदीश वर्मा को सिवरेज का ट्रिटेड पानी पौधों तथा रोड डिवाईडर वाशिंग मे उपयोग करने तथा गार्डनों की सूची दिये जाने के निर्देश दिये।
स्पोर्टस पार्क सुन्दरता व मार्मिकता का आभास दिलाता है
हमारे लिये यूनिक है देवास शहर मे इन्ट्री (प्रवेश) को लेकर सडक के दोनो ओर स्थित स्पोर्टस पार्क सुन्दरता व मार्मिकता का आभास दिलाता है। पार्क के दोनों ओर चौराहा तथा स्ट्रीट लाईट पोल्स पर सुन्दरता बढाने के लिये रंगीन लाईट लगाने का प्लान तैयार करने हेतु विधुत विभाग प्रभारी, उपायुक्त श्रीमती खेडेकर को निर्देशित किया।
अवैध कालोनी पर कार्यवाही तो कम्पाउंडिंग के माध्यम से अनुज्ञा शुल्क जमा कर मकान होंगें वैध
निगम सीमा क्षेत्र मे बिना अनुमति निर्माण व अनुमति के विपरित बने भवनों के स्वामित्वों को सूचना पत्र जारी करने के निर्देशों के साथ कम्पाउंडिंग करने हेतु प्र. कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती को निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि योजना मे अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिले
आयुक्त ने हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक मिले इस हेतु जागरूकता लाने एवं संबल योजना मे पंजीयन के प्राप्त आवेदनों की पूरी तरह से जांच करने हेतु उपायुक्त श्री जाफरी को निर्देश दिये।
निगम से अनुमति लेकर ही सडक पर टेन्ट लगायें
आयुक्त ने सडक पर टेन्ट लगाने के लिये आम नागरिको को निगम से अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति के सडक पर या सार्वजनिक स्थानों पर लगाये गये टेन्ट पर चालानी कार्यवाही के निर्देश निगम उपायुक्त श्री पटेल को दिये।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...