श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में स्वागत सम्मान
देवास; श्री मद भगवत कथा महोत्स्व मे सम्मेलित होने का सौभग्य छत्रिय समाज के प्रमुख कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठा भगवान सिंह जी के सानिध्य में कथा वाचक आचार्य सच्चिनान्द गुरु श्री रुपेश जी महाराज का स्वागत पुष्प माला केशरिया पंछा डालकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के रष्ट्रीय उपा अध्यक्ष जैनेन्द्र सिंह पंवार समाज सेवी शरीफ़ मामु पूर्व महापौर सु श्री रेखा वर्मा जी व अन्य श्रदालु गणों ने किया महाराज सा ने आशीर्वाद स्वरूप पीला पंछा स्वागत कर्ताओं को भेट किया राजपूत समाज शीर्ष वीर साहस और बलिदान की प्रति मूर्ति चावड़ा सा ने महाराज सा से सबका परिचय कराया महा आरती के बाद भंडारा सानंदित सम्पन्न हुआ हजारों भक्तों ने प्रसादी का लाभ उठा कर स्वम कों धन्य किया !

0 Comments